कैटरीना के लिए कहा जाता था कि वे डांस नहीं कर सकतीं.
मुम्बई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली है. उनकी एक्टिंग स्किल्स को लेकर कई बार सवाल उठाए जाते थे लेकिन मेहनत के दम पर उन्होंने अपनी स्किल्स को और बेहतर बना लिया है. एक और स्किल है, जिसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और वह है ‘डांस’. कैटरीना ने बॉलीवुड के कई हिट गानों में अपनी डांसिंग प्रतिभा दिखाई है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब कहा जाता था कि वे डांस नहीं कर सकतीं.
कैटरीना ने हाल ही बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब वे इंडस्ट्री में आई थीं, तब अधिकांश लोग यही कहते थे कि वे डांस नहीं कर सकतीं. कैटरीना के अनुसार, ‘सच्चाई यही है कि मुझे भी लगता था कि मैं डांस नहीं कर सकती. मेरी डांसिंग स्किल्स कमजोर हैं.’
बास्को ने दिलाया विश्वास
कैटरीना अपनी डांसिंग स्किल्स के लिए बॉलीवुड के कोरियोग्राफर्स को धन्यवाद देती हैं. कैटरीना का कहना है, ‘बास्को ऐसे पहले व्यक्ति थे, जिन्हें लगा था कि मैं डांस कर सकती हूं. मुझे नहीं पता उन्होंने मुझ में ऐसा क्या देखा. बास्को ने मुझसे कहा था कि मैं डांस कर सकती हूं लेकिन मुझे मेहनत करनी होगी. इन बातों से मेरे अंदर कॉन्फिडेंस आया और मैंने डांस पर मेहनत करना शुरू कर दिया.’ कैटरीना के अनुसार, कोरियोग्राफर फराह खान ने भी उनके डांस को सुधारने में काफी मदद की. ‘शीला की जवानी’ में उन्होंने काफी कुछ सिखाया था.
बता दें कि कैटरीना ने ‘चिकनी चमेली’, ‘शीला की जवानी’, ‘काला चश्मा’, ‘माशाअल्लाह’, ‘कमली’, ‘टिप टिप बरसा पानी’ जैसे कई डांस सॉन्ग के जरिए अपनी डांसिंग स्किल से लोगों का दिल जीता है. कैटरीना ने अपनी मेहनत के दम पर सभी को गलत साबित कर दिया है, जो कहते थे कि वे डांस नहीं कर सकतीं. जल्द ही वे ‘फोन भूत’ में नजर आएंगी. इस फिल्म के गानों में भी उनका डांस देखने को मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif
2.8 करोड़ में बिका, IPL खेलने के लिए पहुंचा था मुंबई, एयरपोर्ट पर हुई अनहोनी, तौलिए में गुजारने पड़े 3 दिन
IPL का कप्तान मतलब हार! वर्ल्ड कप में 3 कप्तानों ने गाड़े झंडे, पर टी20 लीग में फिसड्डी साबित हुए
'RRR', 'KGF 2' या 'बाहुबली 2'... सबसे ज्यादा कमाई करने में कौन है टॉप पर, किसकी रेटिंग है सबसे हाई