कैटरीना कैफ ने किया कत्थक डांस सीखने का मजेदार खुलासा. (फोटो साभार: katrinakaif/Instagram)
मुंबई: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को पहली बार एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में देखा जाएगा. इस फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं. कैटरीना ने पुराने दिनों की बात करते हुए बताया कि एक ही गुरु से मैंने और प्रियंका ने डांस सीखा हैं. प्रियंका की तारीफ करते हुए कैटरीना ने एक इंटरव्यू में मजेदार खुलासा करते हुए कहा कि प्रियंका के डांस से जहां गुरु जी मंत्रमुग्ध हो जाते थे और मुझसे कहते थे कि ‘ठीक है बेटा’.
फिल्म कंपैनियन को दिए एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने बताया कि जब मैं और प्रियंका एक साथ, एक ही गुरु जी से डांस सीखते थे तो सही-सही स्टेप्स करते हुए अपने शानदार डांस से प्रियंका गुरूजी को खुश कर दिया करती थी, जबकि मैं शर्माती ही रह जाती थी.
प्रियंका चोपड़ा के साथ बिताए दिनों को कैटरीना ने किया याद
कैटरीना कैफ ने कहा कि ‘आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा वाकई मेरे अच्छे दोस्त हैं और मैं उन्हें अपना अच्छा दोस्त मानती हूं. मैं और पीसी एक ही गुरुजी से डांस सीखने जाते थे. कत्थक सीखते थे, मैं आपको बताती हूं कि क्या हुआ था, पीसी मुझसे थोड़ी ही सीनियर हैं. जब क्लास में आते हैं तो घुंघरूं बांधते थे और हम सब कोने में खड़े रहते थे, फिर एक-एक कर गुरुजी सबको सेंटर में डांस करने के लिए बुलाते थे. एक छोटा सा कमरा था, एसी नहीं बल्कि सिर्फ एक फैन था और हम सलवार कमीज में थे. प्रियंका अपने डांस से आग लगा देती थीं और गुरुजी वाह-वाह कर उठते थे और कैटरीना’.
ये भी पढ़िए-कैटरीना कैफ को याद आए पुराने दिन, कहा-’सब कहते थे मैं डांस नहीं कर सकती…’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif, Priyanka Chopra
Amazon Prime मेंबरशिप पर ऐसे पाएं 50% डिस्काउंट, एक ही प्लान से सालभर मिलेगा लेटेस्ट फिल्मों और गानों का मजा
प्रसिद्ध कृष्णा की जगह राजस्थान को मिला स्विंग गेंदबाज, टीम को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन, कोहली का है जानी दुश्मन
Success Story: IIT में एडमिशन, 18 की उम्र में बने सरकारी अफसर, पास कीं इतनी कठिन परीक्षाएं