मुंबई. बॉलीवुड के कई फेमस स्टार जो करोड़ों के मालिक हैं, लेकिन उनके पास अपना घर नहीं है. यह बात सुनने में कुछ अजीब लग सकती है लेकिन सच है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), जैकलीन फर्निंडिस (Jacqueline Fernandez) जैसे एक्टर रिएल एस्टेट में इनवेस्ट करने की बजाय किराए पर रहना ज्यादा बेहतर समझते हैं. इनकी मानें तो किराए के अपार्टमेंट में रहने के कई फायदे हैं. जैसे स्टूडियो के आस-पास रहने पर शूटिंग पर पहुंचने में आसानी.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जब शुरू-शुरू में मुंबई आई थी कई जगह रेंटेड अपार्टमेंट में रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्टर रोड पर अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ सिल्वर सैंड्स अपार्टमेंट में रहीं. ब्रेकअप के बाद भी लंबे समय तक उसी घर में रहीं. इस घर का किराया 15 लाख रुपए महीने था. बाद में बांद्रा के एक पेंटाहाउस में शिफ्ट हो गईं.

(फोटो साभार: katrinakaif/Instagram)
ऋतिक रोशन भी जुहू के एक सी फेसिंग अपार्टमेंट में जून 2020 से रह रहे हैं. उनका घर अक्षय कुमार के घर के बगल में है. खबरों के मुताबिक इसका किराया करीब 8 लाख 25 हजार रुपए महीने है.

(फोटो साभार:hrithikroshan/Instagram)
जैकलीन फर्निंडिस ने प्रियंका चोपड़ा के लग्जरी आपार्टमेंट को लीज पर लिया है. पांच बेडरुम वाले इस घर के लिए हर महीने 6 लाख 78 हजार रुपए चुकाती हैं. खबरों की मानें तो वे अपने सीक्रेट ब्वॉयफ्रेंड के साथ रहने के लिए बांद्रा और जुहू में घर की तलाश कर रही हैं.

(फोटो साभारः Instagram @jacquelinef143)
वहीं पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड का हिस्सा बनीं सनी लियोनी को किराए पर घर पाने के लिए काफी मशकक्त करनी पड़ी. बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली की मदद से सनी को अंधेरी इलाके में थ्री बेडरुम घर मिल पाया. हालांकि सनी ने 4,365 स्वायर फीट का अपना अपार्टमेंट खरीद लिया है. 16 करोड़ के इस अपार्टमेंट को खरीद कर वे अमिताभ बच्चन की पड़ोसी बन गई हैं. उनका नया पता अटलांटिस अपार्टमेंट का 12वां फ्लोर है.

(Photo Credit: sunnyleone/Instagram)
बॉलीवुड के ये सितारे अपनी फिल्मों से करोड़ों की कमाई करते हैं. ये कभी भी अपना घर खरीद सकते हैं, लेकिन अपने कंफर्ट को देखते हुए रेंट पर रहना इन्हें ज्यादा पसंद आता है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hrithik Roshan, Jacqueline fernandez, Katrina kaif, Sunny Leone
FIRST PUBLISHED : June 18, 2021, 22:56 IST