कैटरीना कैफ-विक्की कौशल की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. (फोटो साभार: Instagram@katrinakaif)
मुंबई: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कई सेलिब्रिटी अपनी-अपनी फेवरेट जगह पर पहुंच चुके हैं. अब बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए राजस्थान पहुंच चुके हैं. कैटरीना भी अपने पति विक्की कौशल के साथ कुछ फुर्सत के पल बिताने मुबंई से दूर राजस्थान पहुंच चुकी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर अपनी वेकेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल इस वक्त राजस्थान के पाली जिले जवाई बांध में हैं. यहां वे जंगल सफारी कर रहे हैं. कैटरीना पिछली बार फिल्म ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ नजर आई थीं. हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जल्द ही वह सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं. वहीं विक्की हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आए थे.
फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है ये जगह
शेयर की गई तस्वीरों में कैटरीना कैफ राजस्थान के खूबसूरत नजारे अपनी झलकियों में दिखाए हैं. वायरल हो रही एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में वह ब्लैक आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं तो दूसरी तस्वीर में वह पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं. अपनी इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने वहां के सुंदर नजारे भी फैंस के साथ शेयर किए हैं. उनकी एक तस्वीर में नील गाय तो दूसरी में में तेदुंआ नजर आ रहा है. अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, ‘ये बेहद जादुई है. मुझे लगता है कि ये मेरी फेवरेट डेस्टिनेशन में से एक है.’ सामने आए इन तस्वीरों पर फैंस दिल खोलकर कर कमेंट्स कर रहे हैं.
कैटरीना ने विक्की पर लुटाया प्यार
साल 2023 आने को है. ऐसे में न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए बॉलीवुड सेलेब्स अक्सर मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. कपल की फोटोज और वीडियो भी लगातार सामने आ रह हैं और वायरल हो रहे हैं. इससे पहले भी विक्की और कैट की अपनी पहली एनिवर्सिरी के लिए वेकेशन के लिए निकले थे. उस दौरान भी कैटरीना ने अपनी एक्सपीरियंस फैंस के साथ शेयर किया था. अब फिर से विक्की और कैट की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में कैटरीना पति विक्की कौशल के संग पोज देती नजर आ रही हैं.
.
Tags: Bollywood news, Katrina kaif, New Year Celebration, Vicky Kaushal
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के