विक्की ने कैटरीना के लिए लिखा प्यार भरा नोट. (फोटो साभार: विक्की कौशल इंस्टाग्राम)
मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal)आज अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. सुबह से ही उनके फैंस दोनों की पोस्ट का इंतजार कर रहे थे. अब सभी का इंतजार खत्म हुआ है और इस सेलेब्रिटी कपल ने एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया है. कैटरीना और विक्की ने सोशल अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए अपने एक साल को सेलिब्रेट किया है.
कैटरीना और विक्की ने अपनी शादी की फोटोज के साथ ही एक अपने कुछ पर्सनल पल शेयर किए हैं. दोनों एक दूसरे के लिए प्यार भरा नोट भी लिखा है. कैटरीना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा है, ‘माय रे ऑफ लाइट, हैप्पी वन ईयर…’ इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी शेयर किया है. बीते साल 9 दिसम्बर 2021 को दोनों ने सवाईमाधोपुर में शादी की थी.
विक्की ने भी अपने प्यार का इजहार फोटोज के जरिए किया है. विक्की ने लिखा है, ‘समय जल्द निकल गया…लेकिन यह तुम्हारे साथ जादुई रूप में व्यतीत हुआ. हमारी शादी की सालगिरह पर मुबारकबाद. मैं तुम्हें तुम्हारी कल्पनाओं से भी ज्यादा प्यार करता हूं.’
View this post on Instagram
कैटरीना ने विक्की का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में कैटरीना की हंसी सुनाई दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Katrina kaif, Marriage anniversary, Vicky Kaushal