अमिताभ बच्चन (photo credit: twitter/@SrBachchan)
मुंबई. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इन दिनों वह टीवी के सबसे चर्चित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12 (Kaun Banega Crorepati 12)’ में दिखाई दे रहे हैं. इस हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को राजस्थान के जोधपुर से आईं 20 साल की कोमल टुकडिया (Komal Tukadiya) हॉट सीट बैठी थीं. कोमल ने 12,50,000 रुपयों की धनराशि जीती. शो के दौरान उन्होंने एक मजेदार किस्सा अपने जन्म से पहले पड़े नाम 'इंकलाब' को लेकर सुनाया. शो में उन्हें इस किस्से की याद एक सवाल के बाद अचानक आ गयी.
दरअसल, बीते एपिसोड में एक सवाल क्विट इंडिया मूवमेंट से जुड़ा हुआ पूछा गया. इस सवाल पर कोमल टुकडिया (Komal Tukadiya) अटकीं और उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल करके 12,50,000 के इस सवाल का सही जवाब दिया. तब बिग बी ने बताया कि उऩका जन्म 11 अक्टूबर, 1942 में हुआ. ये वो दौर था जब भारत में क्विट इंडिया मूवमेंट जोरों पर था.
बिग बी ने बताया कि उस समय उनकी मां तेजी बच्चन 8 महीने की गर्भवती थीं और उनका जन्म होने वाला था. इस दौरान जब तेजी बच्चन ने देखा कि इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाता एक जुलूस निकल रहा है तो तेजी भी घर से बाहर निकल गईं और नारे लगाते हुए भीड़ के साथ आगे बढ़ गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati