केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम की अदालत में एक महिला ने याचिका दायर कर दावा किया है कि वह लोकप्रिय पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की बेटी है. इसके साथ ही महिला ने अपने जैविक माता पिता से 50 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है.
स्थानीय निवासी करमला मेडॉक्स ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि पौडवाल ने 1974 में उसे उसके पालक माता पिता पून्नाचन और एग्नेस के हवाले कर दिया था क्योंकि गायिका का कार्यक्रम व्यस्त था और वह उस समय बच्चे का पालन नहीं कर सकती थी.
पद्म श्री और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी पौडवाल ने संगीतकार अरूण पौडवाल से विवाह किया था. मेडॉक्स के अधिवक्ता ने मीडिया को बताया, ‘‘पुन्नाचन का कुछ साल पहले निधन हो गया था. मरते समय उन्होंने मेडॉक्स को बताया कि वह अरूण एवं अनुराधा की जैविक पुत्री है.’’
उन्होंने यह भी बताया कि याचिका दायर करने से पहले मेडॉक्स ने गायिका से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला. जिला परिवार अदालत ने पौडवाल एवं उनके दो बच्चों को मामले की अगली सुनवाई के मौके पर 27 जनवरी को व्यक्तिगत तौर पर अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 04, 2020, 22:15 IST