कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' 12 अगस्त को रिलीज हुई थी. (फोटो साभारः Instagram/kiaraaliaadvani)
नई दिल्लीः फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershaah) की रिलीज के बाद से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. वे फिल्म की सक्सेस को खूब एन्जॉय कर रहे हैं. कियारा आडवाणी ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी खास जगह बना ली है. वे फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) से तो युवाओं की जुबां पर चढ़ गई थीं, अब वे ‘शेरशाह’ से सातवें आसमान पर हैं. हाल में एक्ट्रेस ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहुंची थीं.
कियारा और सिद्धार्थ के होने से शो का रोमांच दोगुना हो गया था. दोनों सितारे कपिल के जोक्स पर खूब खिलखिलाए. कपिल ने भी मजाक-मजाक में स्टार्स से ऐसे-ऐसे सवाल किए, जिसे जानने में दर्शकों की पहले से रुचि थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल ने कियारा से पूछा कि वे अपनी जिंदगी में किस तरह का लड़का चाहती हैं और क्या वे लड़के के प्रोफेशन पर ध्यान देंगी? एक्ट्रेस ने अपने जवाब से सभी को हैरान किया है. वे बोलीं, ‘अगर लड़का एक्टर हो तो अच्छा रहेगा, सभी चीजें एक में मिल जाएंगी.’
View this post on Instagram
कपिल शर्मा ने भी एक्ट्रेस के जवाब पर हैरानी जताई. काफी समय से ऐसी चर्चाएं हैं कि कियारा, सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं, पर एक्ट्रेस ने अब तक यह बात कबूली नहीं है और न ही इससे इनकार किया है. यह जरूर है कि वे सिद्धार्थ को अपने सबसे अच्छे दोस्तों में से एक मानती हैं. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की थी. उन्हें अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. अगर आगे कभी, वे अपने रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार करते हैं, तो लोगों को हैरानी नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: यामी गौतम को ‘Fair and Lovely’ बुलाना फोटोग्राफर को पड़ा भारी, एक्ट्रेस ने लगाई क्लास, देखें VIDEO
फिल्म ‘शेरशाह’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा आडवाणी ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का रोल निभाया है. इस फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन से ज्यादा हो गए हैं. अभी भी फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है.
.
Tags: Kiara Advani, Sidharth Malhotra, The Kapil Sharma Show
सेहत के लिए गुणकारी हैं ये 5 किचन मसाले, ब्लोटिंग से स्किन प्रॉब्लम तक करते हैं ठीक, जानें खाने का समय-तरीका
Blunder Of The Day: शुभमन गिल-पुजारा WTC Final में खा गए गच्चा, दोनों के उड़े स्टंप, नहीं लगी हवा
WTC Final: मोहम्मद सिराज का घर के बाहर है जलवा, 3 साल से विरोधी टीमों के उड़ा रहे परखच्चे, अब फिर मचाई तबाही