कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का कहना है कि वह बिना शादी के भी अपनी लाइफ में सेटल हो सकती हैं क्योंकि वह अच्छा कमाती हैं और अपनी लाइफ से वह बेहद खुश हैं. अदाकारा ने ये बातें फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान मीडिया से बातें करते हुए कही.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जल्द ही एक्टर वरुण धवन ( Varun Dhawan) ,अनिल कपूर (Anil Kapoor), और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के संग अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jug Jeeyo) से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर रविवार को लॉन्च हुआ. जहां कियारा के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर्स और सभी कास्ट शामिल हुए. इस दौरान जब कियारा से उनके पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किया गया तो अदाकारा ने बेहद बोल्ड तरीके से जवाब दिया.
शादी के सवाल पर कियारा आडवाणी का जवाब
आपको बता दें कि लंबे समय से कियारा का नाम एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) संग जोड़ा जा रहा है. अटकलों की मानें तो, कियारा सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं और जल्द ही उनसे शादी करने वाली हैं. ऐसे में जब कियारा से मीडिया ने सवाल किया कि वह शादी कब करने वाली हैं? इस अदाकारा ने कहा कि उन्हें शादी के ‘टैग’ की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा, “शादी किए बिना भी सेटल हो सकती हूं और हूं. मैं अच्छा काम कर रही हूं, कमा रही हूं और बहुत खुश हूं”.
बता दें कि हाल ही में कियारा-सिद्धार्थ के ब्रेकअप खबरें सामने आई थीं. हालांकि बाद में दोनों ने इस बारे में किसी से कुछ नहीं कहा लेकिन सलमान खान के ईद पार्टी में एक साथ शामिल होकर दोनों ने ब्रेकअप अकटलों को खारिज कर दिया.
24 जून को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
अब कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jug Jugg Jeeyo) की बात करें तो एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसमें कियारा-वरुण पति-पत्नी हैं. यह फिल्म 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ( Raj Mehta) ने किया है.
मजेदार बात ये हैं कि इस फिल्म से नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बॉलीवुड में नौ साल बाद वापसी करने जा रही हैं. बता दें कि नीतू कपूर को आखिरी बार 2013 में फिल्म ‘बेशर्म’ में देखा गया था.
कियारा की आने वाली फिल्में
बता दें कि ‘जुग जुग जियो’ से पहले कियारा हाल में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं. अब वह आने वाले दिनों में वह एक्टर विक्की कौशल की ‘मिस्टर लेले’ और कार्तिक आर्यन की ‘सत्यनारायण की कथा’ और फिल्म ‘RC 15’ में भी देखी जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kiara Advani, Sidharth Malhotra, Varun Dhawan