होम /न्यूज /मनोरंजन /Kiara-Sidharth Wedding Update: गोल्डन सिटी में फंक्शन शुरू, आज नहीं होंगे फेरे, OTT पर लाइव होगी शादी?

Kiara-Sidharth Wedding Update: गोल्डन सिटी में फंक्शन शुरू, आज नहीं होंगे फेरे, OTT पर लाइव होगी शादी?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कल लेंगे सात फेरे. (फोटो साभार: कियारा आडवाणी इंस्टाग्राम)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कल लेंगे सात फेरे. (फोटो साभार: कियारा आडवाणी इंस्टाग्राम)

Kiara-Sidharth Marriage: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. कियारा के हाथ पर सिड ...अधिक पढ़ें

श्रीकांत व्यास

मुंबई. बॉलीवुड से लेकर आम लोगों तक के बीच इस समय सिर्फ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शादी को लेकर क्रेज दिख रहा है. सभी की नजरें गोल्डसिटी जैसलमेर (Golden City Jaisalmer) के सूर्यगढ़ (Suryagarh) पर टिकी हुई हैं. सभी इस ‘शेरशाह’ जोड़ी की शादी से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं. तमाम तैयारियों के बीच खबर सामने आ रही है कि इस लवेबल कपल की शादी को लाइव दिखाया जाएगा. अमेजन प्राइम की ओर से हाल ही एक पोस्ट जारी की गई थी, जिसके बाद से बॉलीवुड गलियारों में यह खबर उड़ रही है.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी ‘शेरशाह’ (Shershah) के सेट से शुरू हुई थी. ​’डिम्पल’ और ‘विक्रम’ का किरदार निभाते हुए यह स्टार कपल करीब आ गया था. हाल ही फिल्म की शूटिंग का एक फोटो अमेजन प्राइम वीडियो की ओर से शेयर किया गया था. इस पोस्ट में दो फोटो दिखाई दे रहे थे, एक में सिड कियारा कैमरे में देखते नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरे में सूर्यगढ़ पैलेस कैमरे की नजर से दिख रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सिड कियारा की शादी को ओटीटी पर दिखाने के राइट्स अमेजन प्राइम ने ले लिए हैं.

Kiara Sidharth Marriage, Kiara advani Sidharth malhotra Marriage, Kiara advani Sidharth malhotra wedding update, kiara advani mehndi, kiara sidharth sangeet, kiara sidharth latest photos, kaira sidharth wedding photographer, golden city of rajasthan, jaisalmer suryagarh palace, kiara bridal outfit, kiara lenhga colour, kiara ki shaadi, sidharth malhotra news, bollywood latest news hindi

अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से शेयर किया गया फोटो.

आज नहीं, कल होंगे फेरे
उधर, पहले खबर सामने आई थी कि कियारा सिद्धार्थ 6 फरवरी को फेरे लेंगे. लेकिन इस स्टार कपल की शादी 7 फरवरी को होगी.  दोनों सूर्यगढ़ की बावड़ी में फेरे लेंगे. शादी की रस्में दोपहर तीन बजे से शुरू हो जाएंगी. वरमाला कोर्टयार्ड में और शादी का रिसेप्शन सेलिब्रेशन लॉन में रखा गया है. 6 फरवरी को वेलकम लंच रखा गया है इसके बाद संगीत और मेहंदी के कार्यक्रम होंगे. बता दें कि संगीत के लिए डीजे गणेश को आमंत्रित किया गया है. डीजे गणेश संगीत की शाम में चार चांद लगाएंगे. सूर्यगढ़ से आ रही खबरों की मानें तो कियारा के हाथ में सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लग चुकी है.

रणवीर-दीपिक के फोटोग्राफर भी पहुंचे
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के पलों को यादगार बनाने के लिए ​फोटोग्राफर्स की टीम भी जैसलमेर पहुंच चुकी है. कियारा सिद्धार्थ की शादी के फोटोज खींचने की जिम्मेदारी विशाल पंजाबी और उनकी टीम को दी गई है. विशाल ने ही रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी के फोटोज क्लिक किए थे.

बता दें कि स्टार कपल के साथ ही दोनों के परिवार से जुड़े रिश्तेदार और खास दोस्त जैसलमेर पहुंच चुक हैं. इनमें शाहिद कपूर, मीरा राजपूत भी विशेष तौर पर आमंत्रित हैं.

Tags: Jaisalmer news, Kiara Advani, Shahid kapoor, Sidharth Malhotra

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें