मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस इन दिनों देश के टेनिस स्टार लिएंडर पेस (Leander Paes) को डेट कर रही हैं. दोनों की लवी-डवी फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हालांकि, अभी तक दोनों ने डेटिंग की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन दोनों के सोशल मीडिया पोस्ट से जाहिर होता है कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में हैं. 21 जनवरी को किम शर्मा ने अपना 42वां जन्मदिन (Kim Sharma Birthday) मनाया और इस खास मौके पर भी लिएंडर उनके साथ ही रहे.
21 जनवरी शुक्रवार को अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए किम शर्मा अपने पार्टनर लिएंडर पेस के साथ बहामास के लिए रवाना हुईं. जहां से उन्होंने अब अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में किम शर्मा समुद्र किनारे बिकिनी पहनकर पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो में उन्होंने कैमरे की तरफ पीठ कर ली है और समुद्र की ओर निहार रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “2022 के लिए मूड. स्वर्ग में मेरे सबसे अच्छे व्यक्ति के साथ सबसे अच्छा दिन. यह साल अब तक का सबसे अच्छा हो सकता है! मुझे जन्मदिन मुबारक हो ! #42.” इन तस्वीरों में किम ने लिएंडर पेस को भी टैग किया है. इससे पहले लिएंडर पेस ने भी किम शर्मा को बर्थडे की बधाई दी थी.
लिएंडर पेस ने अपनी लेडीलव किम शर्मा (Kim Sharma) को उनके जन्मदिन पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक पोस्ट की थी. लिएंडर पेस ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग. मेरी आपके लिए विश है कि आने वाला साल आपकी तरह ही मैजिकल हो.’
इस कपल ने पिछले साल सितंबर में इंस्टाग्राम पर रिलेशनशिप में होने की ओर इशारा किया था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए खूबसूरत अंदाज में अपने रिश्ते की घोषणा की थी. यह जोड़ी कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रही थीं, क्योंकि पेस किम से नजरें नहीं हटा पा रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Kim Sharma, Leander Paes