मुंबईः भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस किरण खेर (Kirron Kher) इन दिनों कैंसर से जंग लड़ रही हैं. अनुपम खेर ने एक पोस्ट के जरिए किरण खेर को कैंसर होने के बारे में जानकारी दी थी. इसी बीच सोशल मीडिया पर किरण खेर (Kirron Kher Health Update) की हालत बिगड़ने की खबरें भी फैलने लगीं, जिसके बाद उनके पति अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इन सारी अफवाहों का खंडन किया है. अब अनुपम खेर ने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें किरण खेर को कोविड वैक्सीन लेते देखा जा सकता है. किरण खेर कैंसर के इलाज के बीच पहली बार नजर आई हैं.
फोटो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने, किरण खेर ने और उनकी मां ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. अनुपम खेर ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कोरोना वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा है- 'हमने वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है. मां सबसे साहसी थीं. वह लगातार ओम नमः शिवाय का जाप कर रही थीं.'
वहीं हाल ही में अनुपम खेर ने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने किरण खेर के स्वास्थ्य को लेकर चल रही अफवाहों का खंडन किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- 'किरण के स्वास्थ्य को लेकर कई अफवाहें हैं. यह सब गलत है. वह बिल्कुल ठीक हैं. यही नहीं उन्होंने आज दोपहर को कोविड का दूसरा वैक्सीनेशन लिया. मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि इस तरह की निगेटिव खबरें ना फैंलाएं. धन्यवाद. सुरक्षित रहें.'
अनुपम खेर के बयान के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर सहित कई लोगों ने ट्वीट करते हुए किरण खेर के स्वास्थ्य को लेकर खुशी जाहिर की. अपने ट्वीट में शशि थरूर ने, किरण खेर के अच्छे स्वास्थ्य पर खुशी जाहिर करते हुए उन्हें जल्द ही संसद में देखने की उम्मीद जाहिर की. वहीं एक्ट्रेस के फैंस भी लगातार उनके जल्द सेहतमंद होने की बात कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Anupam kher, Kirron Kher
FIRST PUBLISHED : May 08, 2021, 16:53 IST