बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी लविंग वाइफ मीरा राजपूत कपूर (Mira Rajput Kapoor) सोशल साइट्स पर काफी एक्टिव हैं. ये दोनों अपनी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग और बेहतरीन केमेस्ट्री से फैंस का दिल जीत लिया करते हैं. लेकिन आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि शाहिद हर रोज ये फीलिंग आती है कि उनके घर में उनकी कदर नहीं होती है. इस बारे में शाहिद कपूर ने खुद बताया था, जब वे अपनी फिल्म जर्सी (Jersey) का प्रमोशन कर रहे रहे थे. चलिए जानते हैं इस बारे में…
आपको बता दें कि शाहिद की फिल्म जर्सी (Jersey) इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म में मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) और उनके पिता पंकज कपूर ( Pankaj Kapur) भी थे. जिसका निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता डायरेक्टर गौतम तिन्ननुरी ने किया था.
मीरा राजपूत कैसे करती हैं रिव्यू
जब जर्सी (Jersey) रिलीज हुई तो एक इंटरव्यू में शाहिद से सवाल किया गया कि उनकी वाइफ मीरा ने क्या प्रतिक्रिया दी थी. इस पर शाहिद ने कहा था, उनकी वाइफ मीरा उनकी फिल्में देखने के बाद कैसा फीडबैक देती हैं. इसके साथ एक्टर ने ये भी बताया कि उन्हें हर रोज ये फीलिंग आती है कि उनके घर में उनकी कदर नहीं होती है. उन्होंने ये बाते सिद्धार्थ कनन से संग बातचीत करते हुए कहा था.
अजीब महसूस होता है
आगे एक और सवाल का जवाब देते हुए शाहिद कपूर ने बताया कि उन्हें हर दिन ऐसा फील होता है कि उनकी बीवी और बच्चों के सामने, उनकी कोई औकात ही नहीं है. हालांकि फिर भी वो उन्हीं के साथ घर में रहना पसंद करते हैं.
बता दें कि शाहिद ने ये बातें बस यूं ही मजाक में कहा था. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता, यह हो जाता है. मेरी एक बेटी है और उसने स्कूल जाना शुरू कर दिया है. हालांकि जब वह घर में नहीं होती या मेरी नजरों से दूर हो जाती हैं तो मुझे बड़ा ही मुझे अजीब महसूस होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor