नई दिल्लीः कोएना मित्रा (Koena Mitra) उन चुनिंदा एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन पर सर्जरी का बुरा असर हुआ. इससे उनका चेहरा और भी बिगड़ गया था. एक्ट्रेस ने हाल में अपनी उस सर्जरी पर बात की और बताया कि कहां गड़बड़ हो गई थी. एक्ट्रेस को इस सर्जरी की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा था. कोएना मित्रा को 'मुसाफिर' फिल्म के 'साकी साकी' गाने से स्टारडम मिला था. जब वे 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) में नजर आई थीं, तब भी अपनी सर्जरी के चलते खूब सुर्खियों में रही थीं. कोएना मित्रा ने करेक्शन सर्जरी करवाई थी, जिसे राइनोप्लास्टी (Rhinoplasty) कहते हैं. लेकिन, कोएना की सर्जरी बिगड़ गई और उन्हें इसके काफी बुरे साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ा.
जूम टीवी को दिए एक इंटरव्यू में,
कोएना मित्रा ने बताया था, 'मेरे चीकबोन्स पर बुरा असर पड़ा था. वे बुरी तरह सूजन गए थे और चेहरे में पानी भर गया था. उससे मेरा चेहरा बहुत ही अजीब और बदसूरत दिखने लगा था. सभी को लगने लगा था कि सर्जरी में कहीं दिक्कत हो गई है. लेकिन गलत था मेरी बॉडी का सर्जरी के प्रति रिएक्शन. सर्जरी गलत नहीं थी. यह कोई बड़ी इम्प्लांट सर्जरी नहीं थी. करेक्शन सर्जरी थी, लेकिन मेरी बॉडी ने कुछ अलग तरह से रिऐक्ट किया. मेरा पहला अनुभव था, इसलिए मालूम नहीं था कि बॉडी किस तरह रिएक्ट करेगी.'

(फोटो साभार: Instagram/Koena Mitra)
बाद में कोएना मित्रा की सर्जरी को लेकर अजीब-अजीब बातें सुर्खियों में थीं. कोएना मित्रा इन बातों से काफी दुखी हो गई थीं. एक्ट्रेस को दुख था कि लोगों ने बिना कुछ जाने ही उनकी सर्जरी को लेकर अजीब बातें फैलानी शुरू कर दी थी. वे आगे बताती हैं, 'कुछ भी गलत नहीं हुआ था. बहुत से लोग बिना कुछ जाने या पड़ताल किए ही पीछे पड़ जाते हैं और बातें बनाने लगते हैं. उस वक्त मैं बहुत यंग थी, इसलिए मैंने सर्जरी करवाने से पहले अच्छी तरह से पड़ताल की थी कि मेरी बॉडी किस तरह से रिएक्ट करेगी. राइनोप्लास्टी कोई बड़ी चीज नहीं है. यह बहुत ही आम है और आप डॉक्टर से भी इसके बारे में पता कर सकते हैं. वे आपको बता देंगे कि सिर्फ ऐक्टर्स ही नहीं, दूसरे क्षेत्र के लोग भी इस सर्जरी को करवाते हैं.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood actress, Koena mitra
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 23:33 IST