मुंबई: कृति सेनन (Kriti Sanon) की गिनती बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में होती है. उन्होंने पिछले साल फिल्म ‘मिमी’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था और इस साल उनकी पांच फिल्में रिलीज होने वाली हैं. कृति सेनन ने एक इंटरव्यू में उस दौर को याद किया, जब वे बॉडी शेमिंग (Kriti Sanon body shaming) का शिकार हुई थीं और उनके लुक्स की आलोचना की गई थी.
कृति ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, ‘एक समय था, जब मुझसे कहा गया कि मैं अपने होठों को फुलर लुक देने के लिए कुछ करूं. यह मुझे समझ में नहीं आया. मुझे यह भी बताया गया कि जब मैं मुस्कुराती हूं तो मेरी नाक थोड़ी फूल जाती है. जब मैं मुस्कुराती हूं या हंसती हूं, तो वे कभी-कभी ऐसा कहते हैं, लेकिन यह नॉर्मल बात है. मैं प्लास्टिक की गुड़िया नहीं हूं. लोगों ने मुझसे कहा कि मुस्कुराते समय आपके मसूड़े नजर आते हैं.’
हर कोई हर वक्त परफेक्ट रहना चाहता है
कृति आगे कहती हैं, ‘मैं जिस खासियतों के साथ पैदा हुई हूं, उसके बारे में कुछ नहीं कर सकती. ये छोटी-छोटी बातें हैं जिसे लोग सीधा-सीधा नहीं कहते. मुझे ऐसा लगता है कि यह बातें हर कोई सुनता है. किसी ने मुझसे कहा था कि अब इस तरह का प्रेशर नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि इंस्टाग्राम फिल्टर की वजह से यह प्रेशर बढ़ रहा है. हर कोई हर वक्त परफेक्ट रहना चाहता है.’
बेवजह की बातों पर ध्यान देना किया बंद
अनोखी बात यह है कि कृति को अपनी कमर का साइज कम करने के लिए भी कहा गया. वे कहती हैं, ‘मैं इन सब चीजों से गुजरी हूं, कई बातें सुनी हैं. किसी ने मुझे अपनी कमर थोड़ी और अंदर करने को कहा. कभी-कभी लोग बेवजह भी बातें कहते हैं. आपको तय करना होगा कि आप हर किसी की बातें नहीं सुनेंगे.’
कृति सेनन हैं कई फिल्मों का हिस्सा
काम की बात करें, तो साल 2022 में कृति सेनन के पास कई दिलचस्प फिल्में हैं. वे अक्षय कुमार के साथ एक्शन कॉमेडी ‘बच्चन पांडे’, प्रभास के साथ ‘आदिपुरुष’, कार्तिक आर्यन के साथ ‘शहजादा’, वरुण धवन के साथ ‘भेड़िया’ और टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन थ्रिलर ‘गणपत’ में नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood news, Kriti Sanon