होम /न्यूज /मनोरंजन /सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा की मीडिया कवरेज से नाराज दिखीं कृति सेनन, पोस्ट वायरल

सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा की मीडिया कवरेज से नाराज दिखीं कृति सेनन, पोस्ट वायरल

 अपने पोस्ट में कृति सेनन ((Kriti Sanon)) पैपराजी पर जमकर बरसी हैं. साभार: @KritiSanon Instagram

अपने पोस्ट में कृति सेनन ((Kriti Sanon)) पैपराजी पर जमकर बरसी हैं. साभार: @KritiSanon Instagram

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की अंतिम यात्रा में पहुंची शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बदहवास हालत की कई तस्वीरें इ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबईः टीवी एक्टर और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन से उनके परिजन, दोस्त और फैन सदमे में हैं. सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम यात्रा में पहुंची शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की बदहवास हालत की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुईं, जिन्हें देखने के बाद कई सितारों ने नाराजगी जाहिर की है और पैपराजी की जमकर क्लास लगाई है. अब इस कड़ी में कृति सेनन का नाम जुड़ गया है.

    हाल ही में एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने सोशल मीडिया पोस्ट कर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) की तस्वीरों को लेकर पैपराजी की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने तो यहां तक लिख डाला कि मीडिया के हर वर्ग को अंतिम यात्रा की तस्वीरें नहीं लेनी चाहिए और न ही उसे कवर करना चाहिए. कृति का कहना है कि ये जो हुआ वो बड़ा अमानवी लग रहा था. उन्होंने अपने पोस्ट पर लोगों के समर्थन भी मांगे हैं. अपने पोस्ट में कृति सेनन पैपराजी पर जमकर बरसी हैं. यहां देखिए पोस्ट.

    kriti sanon

    अपने पोस्ट में कृति सेनन ((Kriti Sanon)) पैपराजी पर जमकर बरसी हैं. साभार: @KritiSanon Instagram

    इस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट कर एक्ट्रेस ने लिखा, “हमारे मीडिया, फोटोग्राफरों और यहां तक कि ऑनलाइन पोर्टलों को इतना असंवेदनशील देखकर मेरा दिल टूट गया है. शर्मनाक! यह न्यूज नहीं है, न ही यह “मनोरंजन” है. कुछ सीमाएँ खींचो! विवेक रखो! पहले भी कहा था, फिर कह रही हूँ. अंतिम संस्कार को कवर करना बंद करो. उनके सबसे कमजोर समय में अपने कैमरे को उनके चेहरे पर फ्लैश करके व्यक्तिगत नुकसान से निपटने वाले लोगों को परेशान करना बंद करें. और ये किस लिए? बस कुछ पोस्ट के लिए? ऑनलाइन पोर्टल और चैनलों की भी समान रूप से गलती है. आइए एक स्टैंड लें, उन तस्वीरों और वीडियो को पोस्ट न करें. ऐसे अमानवीय असंवेदनशील पोस्ट के कैप्शन में सिर्फ “दिल दहला देने वाला” लिखकर संवेदनशीलता का ढोंग करना बंद करें.”

    आपको बता दें, इससे पहले अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कॉमेडियन जाकिर खान की कुछ लाइन इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसके जरिए उन्होंने सेलिब्रिटीज की मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होने को लेकर नाराजगी जाहिर की. अनुष्का लिखती हैं- ‘वो तुम्हें इंसान नहीं समझते. इसलिए नहीं है कोई लाइन, ना कोई बाउंड्री हैं. तुम्हारी लाश उनके लिए कोई रूह निकला हुआ जिस्म नहीं. बस तस्वीर लेने का एक और मौका है. जितनी हो सके, उतनी. ये वैसे है, जैसे दंगों में किसी जलते घर में से बर्तन चुराने की कोशिश करना.’

    Tags: Kriti Sanon, Sidharth Shukla

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें