कृति सेनन की फिल्म ‘राब्ता’ की शूटिंग के यादगार पल. (फोटो साभार: kritisanon /Instagram)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने कई फिल्मों में अदाकारी दिखाई है. इसमें से एक है फिल्म ‘राब्ता’ (Raabta). 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म में कृति और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) लीड रोल में थे और कृति ने डबल रोल प्ले किया था. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी, लेकिन फिल्म से जुड़ी कई यादगार पल हैं. शूटिंग के दौरान हुए एक मजेदार कहानी को एक्ट्रेस ने बताया था.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कृति सेनन ने 2017 में बताया था कि ‘राब्ता’ फिल्म में हम एक हवेली में शूटिंग कर रहे थे. मेरे और जिम के बीच इंटेस सीन फिल्माया जा रहा था. टेक से ठीक पहले मैं बुरी तरह चीखती थी, कुछ इस तरह कि लगता था कि मेरे लंग्स बाहर आ जाएंगे. ऐसा करने में बहुत ताकत लगती थी, जिससे मैं मेंटली और फिजिकली दोनों ही पस्त हो जाती थी. यह बहुत फनी था क्योंकि डिनू (Dinesh Vijan) ने बाद में मुझे बताया था कि क्रू मेंबर को लगता था कि कोई आत्मा तुम्हारे पर सवार हो गई है’.
कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर इस फिल्म में कई शानदार सीन्स फिल्माए गए थे. ‘राब्ता’ दो प्रेमियों की कहानी है जिनका प्यार पुराने जमाने से नए जमाने तक सफर करता है. दिनेश विजान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति सेनन और सुशांत के अलावा दीपिका पादुकोण,जिम सरभ ने भी शानदार काम किया.
कृति सेनन के लिए आज का दिन खुशियों भरा है, क्योंकि उनके जन्मदिन पर फिल्म ‘मिमी’ रिलीज हो गई है. 26 जुलाई को नेटफ्लिक्स (Netflix) और जियो सिनेमा (JioCinema) पर रिलीज इस फिल्म को पहले 30 जुलाई को रिलीज होना था, पर मेकर्स ने कृति के जन्मदिन (Kriti Sanon Birthday) के एक दिन पहले, फिल्म को रिलीज कर दिया है. कृति ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को यह खुशखबरी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kriti Sanon, Sushant singh Rajput
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!