फिल्म 'मिमी' नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है. (फिल्म पोस्टर)
नई दिल्लीः कृति सेनन (Kriti Sanon) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. एक्ट्रेस की फिल्म ‘मिमी’ (Mimi) आज 26 जुलाई को नेटफ्लिक्स (Netflix) और जियो सिनेमा (JioCinema) पर रिलीज हो गई है. फिल्म चार दिन बाद 30 जुलाई को रिलीज होनी थी, पर मेकर्स ने कृति के जन्मदिन (Kriti Sanon Birthday) के एक दिन पहले, फिल्म को रिलीज करना बेहतर समझा है. कृति ने सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को यह खुशखबरी दी है. एक्ट्रेस के इस खुलासे ने सभी को चौंका दिया है.
कृति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी फिल्म के रिलीज के बारे में बात कर रही हैं. वे वीडियो के कैप्शन में लिखती हैं, ‘मिमी दिखाई जा रही है!!! मिमी वक्त से पहले ही आ गई है! वे आप सभी को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती थी!!! मिमी नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है.’ एक्ट्रेस ने करीब एक घंटे पहले यह वीडियो शेयर किया है, जिस पर ढाई लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला को लंबे कद की वजह से ‘Lamborghini’ से निकलने में हुई मुश्किल, देखें PHOTOS
फिल्म के और अहम कलाकार पंकज त्रिपाठी ने भी ‘मिमी’ के रिलीज होने पर अपनी खुशी जाहिर की है. वे वीडियो के जरिये फैंस को फिल्म देखने के लिए कह रहे हैं और बता रहे हैं कि वे फिल्म देखने के साथ-साथ कृति सेनन का बर्थडे सैलिब्रेट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि यह फिल्म सरोगेसी पर बनी है, जिसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के अलावा दीप जोशी और मनोज पाहवा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.
.
Tags: Kriti Sanon, Mimi