होम /न्यूज /मनोरंजन /KRK ने सलमान खान से मांगी माफी, किया ट्वीट- 'आपको गलत समझने के लिए सॉरी भाईजान'

KRK ने सलमान खान से मांगी माफी, किया ट्वीट- 'आपको गलत समझने के लिए सॉरी भाईजान'

कमाल आर खान ने फिर सलमान खान को लेकर एक ट्वीट किया है.

कमाल आर खान ने फिर सलमान खान को लेकर एक ट्वीट किया है.

पिछले दिनों केआरके (KRK) गिरफ्तार हुए थे और उनका मानना था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस् ...अधिक पढ़ें

मुंबईः कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) अपने ट्वीट्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अपने ट्वीट में वह करण जौहर (Karan Johar) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक, कई बड़े स्टार्स को निशाने पर लेते नजर आ जाते हैं. एक बार फिर, कमाल आर खान का एक ट्वीट चर्चा में है. हालांकि, इस बार उन्होंने किसी को निशाने पर लेने के बजाय सॉरी कहा है. केआरके ने अपने ट्वीट में सलमान खान को सॉरी कहा है, लेकिन क्यों? चलिए आपको बताते हैं.

दरअसल, पिछले दिनों केआरके गिरफ्तार हुए थे और उनका मानना था कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान थे. हालांकि, अब उनका कहना है कि उनके अरेस्ट होने के पीछे कोई और ही था, लेकिन सलमान खान नहीं तो कौन इस बात का खुलासा नहीं किया है. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों को लगता है कि उनकी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर थे, लेकिन ये भी गलत है.

अपने ट्वीट में केआरके ने लिखा- ‘मैं मीडिया के लोगों को बताना चाहता हूं कि जैसा मैंने सोचा था वैसा बिलकुल नहीं है. मेरी गिरफ्तारी के पीछे सलमान खान नहीं थे. आपको गलत समझने के लिए मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं भाईजान. यही नहीं, मैंने किसी और तरह से भी आपको दुख पहुंचाया हो तो उसके लिए भी सॉरी. मैं खुद ये फैसला कर रहा हूं कि अब से आपकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा.’ केआरके के इस ट्वीट पर यूजर्स ने भी मजेदार रिएक्शन दिए हैं.

KRK, Salman Khan, kamaal r khan, kamaal rashid khan, salman khan news in hindi, krk salman khan, सलमान खान, केआरके, कमाल आर खान, bollywood news, entertainment news

कमाल आर खान का ट्वीट एक बार फिर सुर्खियों में है. (फोटो साभारः ट्विटरः @kamaalrkhan)

दरअसल, सितंबर में केआरके दुबई से मुंबई लौटे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया. केआरके पर पहले से ही दो मामले चल रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें सीधे एयरपोर्ट से जेल ले जाया गया. रिपोर्ट्स थीं कि कमाल पर एक एक्ट्रेस ने गंभीर आरोप लगाए थे. गिरफ्तारी के बाद केआरके ने कहा कि इन सबके पीछे सलमान खान का हाथ है. लेकिन, अब उन्होंने खुद ही अपने आरोप वापस ले लिए हैं.

Tags: Bollywood news, Kamaal R Khan, Salman khan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें