केआरके के निशाने पर अब नदीम सैफी. (फोटो साभार: krktweet/nadeemsaifiofficial/beingsalmankhan/Instagram)
मुंबई: कमाल आर खान (KRK) यानी केआरके के नाम से मशहूर फिल्म समीक्षक बॉलीवुड एक्टर्स पर लगातार हमला बोलते रहते हैं. लेकिन इन दिनों कमाल आर खान का मिजाज शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) को लेकर बदला हुआ है. केआरके ने दोनों एक्टर्स से अपनी गलती के लिए माफी मांगी तो सोशल मीडिया यूजर्स इसे पचा नहीं पा रहे हैं और ट्रोल कर रहे हैं. इस पर कमाल ने ट्रोलर्स को भी जवाब दिया है और अब संगीतकार नदीम सैफी (Nadeem Saifi) पर निशाना साधा है.
कमाल आर खान ने ट्वीट कर मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण फेम नदीम सैफी को आड़े हाथ लिया है. कमाल ने लिखा है कि ‘मैंने अपनी जिंदगी में बहुत डरपोक लोग देखे हैं लेकिन नदीम सैफी से अधिक नहीं. उसको लगता है कि किसी इंडियन एजेंसी का कोई एजेंट उसका पीछा कर रहा है. नदीम भाई कुछ तो दिमाग यूज करो यार, आप इतने महत्वपूर्ण नहीं हैं’.
नदीम-श्रवण की मशहूर संगीतकार जोड़ी थी
बता दें कि बॉलीवुड की कई फिल्मों में नदीम-श्रवण की जोड़ी ने शानदार संगीत दिया है. टी-सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या की प्लानिंग में नदीम सैफ का नाम आया था. इसके बाद से ही वह इंडिया नहीं लौटे, हालांकि वह खुद को बेगुनाह बताते हैं. बहरहाल बात केआरके के बदले हुए सुर की. सलमान खान और शाहरुख खान को अक्सर आड़े हाथ लेने वाले कमाल के सुर अचानक इन खान एक्टर्स को लेकर बदल गया है, इतना ही नहीं ट्वीट पर माफी भी मांगी है.
गलती मानने का मतलब डर नहीं
कमाल आर खान के बदले हुए अंदाज से सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं. इस पर नेटिजेंस ने पूछा ‘इतना क्यों डरते को सल्लू भाई से ?’. इसका भी जवाब केआरके ने दिया है. एक ट्वीट पर केआरके ने जवाब दिया ‘अगर मुझे पता पता चल गया है कि सलमान खान के कंधे पर रखकर चला कोई और रहा है, तो ये मेरी ड्यूरी बनती है कि अपनी गलती मानूं और सॉरी बोलूं. हर किसी को अपनी गलती माननी चाहिए. गलती मानने का मतलब डर नहीं है’.
KRK देने वाले हैं खुशखबरी
केआरके ट्वीट को लेकर जेल की हवा भी खा चुके हैं लेकिन केआरके ने इसे भी पॉजिटिव लेते हुए लिखा ‘जिंदगी में जो भी होता है वो कुछ अच्छे के लिए होता है. हमेशा हर चीज का पॉजिटिव पहलू देखिए. मैं बिना किसी जुर्म के 9 दिन जेल में रहा और शायद ये 9 दिन की जेल ही मेरे लिए एक वरदान साबित होगी. इंतजार कीजिए, जल्दी ही बहुत बढ़िया खबर दूंगा’.
खैर अब इंतजार करिए कमाल आर खान अब क्या नई खुशखबरी देने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kamal R Khan, Salman khan, Shah rukh khan
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पंसद, PHOTOS
सचिन तेंदुलकर से कम उम्र में डेब्यू, लड़कों के साथ खेलकर पहुंचीं टीम इंडिया; 19 साल में दिलाएगी वर्ल्ड कप!
स्पेशल 3D साउंड टेक्नोलॉजी के साथ boAt का नया नेकबैंड हुआ लॉन्च, कीमत है महज- 1,299 रुपये, यहां से खरीदें