'तूझे देखा तो...' गाने को 195 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
मुंबई. यशराज फिल्मों (Yashraj Films) की यदि बात की जाए तो उनकी कहानी के साथ ही गाने भी बेहद खास होत हैं. इन दिनों यशराज की फिल्मों पर बनी डॉक्युमेंट्री ‘दि रोमांटिक्स’ काफी पसंद की जा रही है. यशराज की एक बेहतरीन हिट फिल्म है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge). इस फिल्म के सभी गाने हिट थे और इसका टाइटल सॉन्ग ‘तूझे देखा तो ये जाना सनम…’ (Tujhe Dekha To Ye Jana Sanam…) आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. इस गाने को सबके पसंदीदा कुमार सानू ने गाया था. आज सॉन्ग ऑफ दि वीक में इस गाने से जुड़े किस्से पर बात करते हैं.
आदित्य चोपड़ा साल 1995 में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ लेकर आए थे. इस लव स्टोरी में शाहरुख खान (Shah Rukha Khan) और काजोल (Kajol) लीड रोल में थे. फिल्म में शाहरुख काजोल का प्यार पाने के लिए इंडिया आते हैं और काजोल से जब मिलते हैं तो इसी सिचुएशन पर दोनों पर गाना ‘तूझे देखा तो…’ फिल्माया गया था. इस गाने की हर पंक्ति में प्यार झलकता है. जब यह रिलीज हुआ तो लोगों ने इसे काफी पसंद किया. यह गाना आज भी हिट है और इसे अब तक 195 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
लता मंगेशकर के साथ गाया
‘तूझे देखा तो…’ गाने को जतिन ललित ने संगीतबद्ध किया था और इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे थे. इस गाने लता मंगेशकर और कुमार सानू ने अपनी आवाज से सजाया था और इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों की आवाज ने इसे हमेशा के लिए खास बना दिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने के लिए कुमार सानू को फिल्मफेयर नहीं दिया गया था और इसके पीछे की वजह पर आप भी आश्यचर्य करेंगे.
इसलिए नहीं मिला इस गाने के लिए अवॉर्ड
एक वक्त था जब हर फिल्म में सिर्फ कुमार सानू ही गाना गाया करत थे. यही कारण था कि फिल्मफेयर अवॉर्ड पर भी वे ही कब्जा जमाया करते थे. कुमार सानू ने 1990 से 1994 तक लगातार फिल्मफेयर बेस्ट सिंगर अवॉर्ड जीता था. जब वे 1994 में अपना अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने अपनी स्पीच मे कहा था कि ‘मुझे खुशी हागी कोई और भी अवॉर्ड जीते’. बस फिर क्या था, अगले ही साल ज्यूरी ने किसी और सिंगर को अवॉर्ड थमा दिया और ‘तूझे देखा…’ के लिए कुमार सानू को साइड कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kajol, Shah rukh khan, Shahrukh khan, Song