कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) अपने शानदार एक्टिंग स्किल और खूबसूरत लुक्स के लिए जाने जाते हैं, जिसकी झलकियां वे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं. अब, उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan commented on Kunal Kapoor Photo) ने कमेंट कर उन्हें चिढ़ाया है.
कुणाल ने बुधवार 19 दिसंबर को जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वे पीले रंग की शर्ट की बटन खोले हुए दिख रहे हैं और अपनी शानदार बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. 44 साल के एक्टर ने अपने एब्स फ्लॉन्ट किए हैं. कुणाल ने पोस्ट को कैप्शन दिया है, ‘वॉशबोर्ड वेडनेसडे.’ जाहिर है कि ट्विटर पर उनके फैंस और फॉलोअर्स उनकी शानदार बॉडी से इंप्रेस नजर आ रहे हैं.
हालांकि, कुणाल के करीबी दोस्त और एक्टर अभिषेक बच्चन ने उन्हें इस तस्वीर के लिए चिढ़ाया है. उन्होंने कुणाल की तस्वीर पर मजेदार कमेंट करते हुए तंज कसा है. वे लिखते हैं, ‘दिखावा.’ कुणाल ने अभिषेक को जवाब में लिखा, ‘हाहा! मैं बस यूं ही घूम रहा था. हवा ज्यादा थी.’ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कुणाल ने अभिषेक की कजिन नैना बच्चन से शादी की है. एक्टर्स ने साल 2007 की फिल्म ‘लागा चुनरी में दाग – जर्नी ऑफ ए वुमन’ में साथ काम किया था.
कुणाल कपूर ने अपनी टोंड बॉडी की फ्लॉन्ट
कुणाल कपूर अपने अमेजिंग लुक से फैंस को न सिर्फ इंप्रेस करते हैं, बल्कि उन्हें हैरानी में भी डालते रहे हैं. एक्टर ने हाल में अपनी शर्टलेस फोटो में अपनी टोंड बॉडी फ्लॉन्ट की थी. कैमरे से दूर देखते हुए, स्टार ने अपने शानदार लुक्स की झलक भी दी है.
सेलेब्स ने कमेंट कर की कुणाल की तारीफ
कुणाल की लेटेस्ट तस्वीरों में से एक पर उनकी दोस्त सुजैन खान ने कमेंट किया है. मशहूर इंटीरियर डिजाइनर ने लिखा है, ‘बहुत प्यारा! कुणाल, आप 21 साल के लग रहे हैं.’ उन्होंने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘आखिर अब मैं अपनी उम्र का लग रहा हूं.’
‘दि एंपायर’ में नजर आए थे कुणाल कपूर
कुणाल को आखिरी बार वेब सीरीज ‘दि एंपायर’ में देखा गया था, जिसका प्रीमियर ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर हुआ था. उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘अनकही कहानियां’ में भी अभिनय किया है. कुणाल ‘आजा नचले’ और ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhishek bachchan, Kunal Kapoor