(photo credit: instagram/@therealkushaltandon)
मुंबईः बिग बॉस 7 की विनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने बीते 25 दिसंबर को बॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) से शादी कर ली. एक्ट्रेस की शादी में कई सेलिब्रिटी शामिल हुए. लेकिन, लगता है, गौहर खान शादी के बाद भी अपने काम में काफी व्यस्त हैं. जिसके चलते उनके पास हनीमून पर जाने तक का समय भी नहीं है. शादी के दो दिन बाद ही गौहर खान (Gauahar Khan Wedding) अपने काम पर निकल गई हैं. हाल ही में गौहर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई थीं. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
अब हाल ही में गौहर खान के एक्स बॉयफ्रेंड और बिग बॉस में उनके को-कंटेस्टेंट रहे कुशाल टंडन (Kushal Tandon) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके जरिए उन्होंने गौहर को शादी की मुबारकबाद दी है. दरअसल, जिस फ्लाइट में गौहर खान थीं, इत्तेफाक से उसी फ्लाइट में कुशाल टंडन भी थे. ऐसे में कुशाल ने गौहर संग कुछ वीडियो बनाए हैं, जो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं. इस वीडियो में गौहर और कुशाल दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए कुशाल टंडन ने इसे हसीन इस्तेफाक बताया है. वीडियो में कुशाल कह रहे हैं- 'मैं किसी जगह के लिए ट्रैवल कर रहा था और इत्तेफाक से मुझे मेरी एक पुरानी दोस्त भी मिल गईं. जिनकी हाल ही में शादी हुई है. शायद मुझे इन्हें असलियत में शादी की मुबारकबाद देनी थी. हाय मेरी किस्मत.'
View this post on Instagram
.
Tags: Gauhar Khan