होम /न्यूज /मनोरंजन /दमदार डायलॉग और जबरदस्त एक्शन से भरपूर अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' का टीजर रिलीज, देखें Video

दमदार डायलॉग और जबरदस्त एक्शन से भरपूर अर्जुन कपूर की फिल्म 'कुत्ते' का टीजर रिलीज, देखें Video

फिल्म को विशाल भारद्वार के बेटे आसमान भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं. (फोटो साभार-Instagram@arjunkapoor)

फिल्म को विशाल भारद्वार के बेटे आसमान भारद्वाज डायरेक्ट कर रहे हैं. (फोटो साभार-Instagram@arjunkapoor)

KUTTEY Official First Look Motion Teaser released: अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते का पहला टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में ...अधिक पढ़ें

मुंबई. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और तब्बू स्टारर फिल्म कुत्ते (Kuttey) का पहला मोशन टीजर रिलीज कर दिया गया है. दमदार डयलॉग्स और जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस टीजर में एक्टर्स का लुक दिखाया गया है. अर्जुन कपूर का लुक भी काफी चर्चा में है. फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

इस फिल्म के जरिए फिल्मकार और संगीतकार विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) लीड रोल निभाते नजर आएंगे. साथ ही तब्बू और कोंकणा सेन भी एक्शन करती नजर आएंगी.

फिल्म में ये रहेगी स्टारकास्ट
आसमान भारद्वाज डायक्टोरल इस फिल्म में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ तब्बू (Tabu), कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sen Sharma), कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), राधिका मदान (Radhika Madan), शार्दुल भारद्वाज (Shardul Bharadwaj) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) नजर आने वाले हैं. यह फिल्म एक्शन से भरी होगी. फिल्म के पहले टीजर में ही इसकी झलक साफ देखने को मिल रही है. फिल्म में जबरदस्त डायलॉग्स डाले गए हैं. साथ ही गोलियों की भी आवाज भरपूर सुनाई दे रही है.

" isDesktop="true" id="5063851" >

विशाल भारद्वाज इस फिल्म के जरिए करेंगे डेब्यू
फिल्म कुत्ते के जरिए विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज भी अपने डायरेक्टोरल डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्शन थ्रिलर यह फिल्म 13 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. ‘मकबूल’, ‘ओमकारा’ और ‘कमीने’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले विशाल के बेटे का करियर भी इस फिल्म की सफलता पर टिका है. टीजर देखकर फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

Tags: Arjun kapoor, Bollywood news, Tabu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें