सामने आई 'लाल सिंह चड्ढा' और 'बधाई दो' की नई रिलीज डेट (फिल्म पोस्टर)
नई दिल्ली. आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Lal Singh Chaddha) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की अपकमिंग फिल्म ‘बधाई दो’ (Badhaai Do) की रिलीट डेट टाल दी गई. इसके साथ ही इन दोनों फिल्मों की नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पहले जहां 14 फरवरी 2022 को रिलीज होने वाली थी, अब उसकी डेट आगे बढ़ा दी गई है.
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अब 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. वहीं, भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए बताया है कि उनकी फिल्म ‘बधाई दो’ अब 4 फरवरी 2022 को रिलीज होगी, इससे पहले यह फिल्म अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी.
पहली बार साथ नजर आएंगे राजकुमार-भूमि
फिल्म ‘बधाई दो’ से राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलने वाली है. लीक से हटकर फिल्मों में काम करते हुए दोनों ही एक्टर्स ने बहुत कम समय में अपनी खास जगह बना ली है. दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं.
आमिर-करीना की जोड़ी मचाएगी धमाल
वहीं, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पिछले दो वर्षों में सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक माना जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के साथ आमिर-करीना की जोड़ी अपनी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘3 ईडियट्स’ के बाद एक बार फिर स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए तैयार है. इस जोड़ी ने फिल्म प्रेमियों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. तो एक बार फिर बड़े पर्दे पर जादू का अनुभव करने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि आमिर खान इस क्रिसमस हमें ‘लाल सिंह चड्ढा’ के साथ सिनेमाई सफर पर ले जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
हॉलीवुड फिल्म का ऑफिशियल हिंदी वर्जन है ‘लाल सिंह चड्ढा’
‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का ऑफिशियल हिंदी वर्जन है. फिल्म की शूटिंग साल 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसमें देरी हुई है. फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चंदन ने किया है, जिन्होंने आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी म्यूजिकल ड्रामा ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की. फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी और एरिक रोथ ने साथ में लिखी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Badhaai Do, Laal Singh Chaddha
Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...
Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा
PHOTOS: नीतीश कुमार के सबसे 'खास'; मगर 'जमीन' पर हैं 'आम'! बिहार के बड़े अफसर की तस्वीरें वायरल