आमिर खान के फैंस ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म कोरोना वायरस महामारी के चलते रिलीज नहीं हो पा रही है. वहीं, फिल्म से जुड़ी आए दिन नई जानकारी सामने आ रही है जिससे आमिर के फैंस की जिज्ञासा को और भी ज्यादा बढ़ने लगी है. सूत्रों की माने तो फिल्म का पहला कट देखने के बाद, प्रोड्यूसर अद्वैत चंदन ने आमिर खान और नागा चैतन्य की ऑन स्क्रीन जोड़ी और उनके अभिनय को इस हद तक पसंद किया है कि उन्होंने फिल्म में दोनों एक्टर के सीन को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.
एक सूत्र ने बताया, “फिल्म का पहला रश देखने के बाद, विशेष रूप से आमिर और नागा के सीन को देखने के बाद, जिस तरह से वे सामने आए हैं, उससे प्रोड्यूसर हैरान रह गए हैं. सर्वसम्मति से, फिल्ममेकर अद्वैत चंदन और लेखक अतुल कुलकर्णी को लगता है कि आमिर और नागा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी में से एक है.”
सूत्र ने आगे कहा,”और इसलिए उन्होंने म्युचुअली आमिर खान और नागा चैतन्य के ज्यादा सींस को शामिल करने का फैसला किया जिससे फिल्म को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने में फायदा होगा.” यह सुनने में वाकई बेहद दिलचस्प लग रहा है! अगर सेट के सूत्रों की माने तो आमिर-नागा की जोड़ी कॉमेडी क्लासिक ‘अंदाज़ अपना अपना’ से आमिर-सलमान खान जोड़ी जितनी पॉपुलर हो सकती है.
इस उम्मीद को और भी आगे बढ़ाते हुए, आमिर ने पिछले साल एक पगड़ी के साथ सरदार का लुक रीवील किया था, जिसे बेहद पसंद किया गया था. ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर खान नजर आएंगी और इसे अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें प्रीतम का म्यूजिक और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स हैं. यह फिल्म वायकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत की गई है.
देश भर में 100 से ज्यादा लोकेशन पर शूट की गई, यह प्रेम कहानी प्रोटागोनिस्ट्स की जर्नी के अलग-अलग टाइम पीरियड में फैली हुई है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ को आमिर खान प्रोडक्शंस, वायकॉम 18 स्टूडियो और पैरामाउंट पिक्चर्स ने प्रोड्यूसर किया है और 2022 में 14 अप्रैल को बैसाखी के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Aamir khan, Naga Chaitanya
परवाणु टीटीआर रिजाॅर्ट के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, देखें हादसे की तस्वीरें
Flipcart Big Bachat Dhamaal: आईफोन सहित ये धांन्सू स्मार्टफोन मिलेंगे भारी डिस्काउंट पर, चेक करें डिटेल
IND vs ENG: कपिल देव की तरह बुमराह भी बतौर टेस्ट कप्तान विदेश से करने जा रहे हैं शुरुआत, क्या रिजल्ट?