‘बीस्ट'( Beast), ‘आरआरआर’ ( RRR) और ‘केजीएफ 2’ ( KGF 2) जैसी कई बड़ी फिल्में हाल के दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. इस पूरे हफ्ते सिनेमाघरों में ये फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं. ऐसे में कुछ ओटीटी लवर्स को लग रहा होगा कि इस हफ्ते घर बैठकर देखने के लिए कुछ भी नहीं, तो ये सोचना शायद आपके लिए गलत साबित हो जाए.
बता दें कि इस वीक में ओटीटी पर अर्जुन रामपाल की ‘लंदन फाइल्स’ से लेकर कई मजेदार नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. तो देरी किस बात की, चलिए जानते हैं…
‘लंदन फाइल्स’ (London Files)
21 अप्रैल, 2022 को अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) की ‘लंदन फाइल्स’ (London Files) रिलीज हो रही है. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट’ पर रिलीज होगी. ‘लंदन फाइल्स’ एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज़ है, जिसमें होमिसाईड डिटेक्टिव ओम सिंह (अर्जुन रामपाल) लंदन शहर में एक गुमशुदा व्यक्ति (पूरब कोहली) के केस की तफ्तीश करते हुए देखे जाएंगे.
सीरीज में उनके साथ पूरब कोहली,गोपाल दत्त, सपना पब्बी, मेधा राणा, सागर आर्य और एवा जेन विलीज मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह छह भाषाओं में रिलीज होगी.
‘गिल्टी माइंड्स’ (Guilty Minds)
निर्देशक शेफाली भूषण की ‘गिल्टी माइंड्स’ (Guilty Minds) प्राइम वीडियो पर 22 अप्रैल से स्ट्रीम होगी. यह एक कानूनी ड्रामा सीरीज हैं. इसमें श्रिया पिलगांवकर, वरुण मित्रा, नम्रता सेठ, सुगंधा गर्ग, कुलभूषण खरबंदा, सतीश कौशिक, बेंजामिन गिलानी, वीरेंद्र शर्मा, दीक्षा जुनेजा, प्रणय पचौरी, दीपक कालरा और चित्रांगदा सतरूपा प्रमुख भूमिकाओं में हैं . इस कोर्ट रूम ड्रामा में दो युवा और महत्वाकांक्षी वकीलों की यात्रा के बारे में बाताया गया है.
‘ओह माय डॉग ‘ (Oh My Dog)
सरोव शनमुगम के निर्देशन में बनी ड्रामा फिल्म ‘ओह माय डॉग’ (Oh My Dog) 21 अप्रैल, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. ड्रामा की स्टोरी एक डॉग और उसके मालिक के इर्द-गिर्द धूमती हुई देखी जाएगी. यह फिल्म एनिमल प्रेमियों को खूब पसंद आएगी. फिल्म में अरुण विजय के साथ अर्णव विजय, विजयकुमार, महिमा नांबियार, विनोदिनी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
‘रशियन डॉल-2’ ( Russian Doll Season 2)
रशियन डॉल-2 ( Russian Doll Season 2) एक बार फिर से आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. यह अमेरिकी कॉमेडी-ड्रामा सीरीज 20 अप्रैल 2022 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है. बता दें कि इस सीरीज के पहले पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. आने वाली इस सीरीज के सेकेंड पार्ट में कुल साल एपिसोड हैं.
‘अनंथम’ (Anantham)
‘अनंथम’ (Anantham) वेब सीरीज 22 अप्रैल, 2022 को जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म में प्रकाश राज और संपत राज मुख्य भूमिकाओं में हैं.
सीरीज की कहानी में दो परिवारों के मेल और उनके आपस की कुछ अनदेखी बहस की वजहों पर गढ़ी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun rampal, Film, OTT Platforms, Web Series