Ranbir Kapoor और आलिया की जोड़ी है खास, परिवार के बीच बिताया समय

(फोटो साभारः Instagram @riddhimakapoorsahniofficial)
फैंस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री की झलक देख ही चुके हैं. अब वे उन्हें फिल्मी पर्दे पर एक-साथ देखना चाहते हैं. हाल में यह कपल परिवार के बीच अच्छा समय बिताते हुए नजर आया है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 31, 2021, 11:49 PM IST
नई दिल्लीः फिल्मी पर्दे पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को साथ देखना अभी बाकी है. फैंस को उस पल का बेसब्री से इंतजार है. इसकी वजह है इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री. बीते एक साल से दोनों एक-दूसरे के परिवार से खूब मिल रहे हैं. जहां एक ओर रणबीर दिल्ली में श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन (Luv Ranjan) की फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, वही आलिया को देख कर लगता है कि उन्होंने कुछ समय का ब्रेक लिया है.
बीते रविवार को यह कपल रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) और उनके परिवार के बीच समय बिताते दिखे, जिसकी एक झलक रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘फैम जैम! संडे.’ उन्होंने अपने पोस्ट में नीतू कपूर, सोनी कपूर और शाहीन भट्ट को मिस करने की बात भी कही.

काम की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में साथ नजर आएंगे.
बीते रविवार को यह कपल रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) और उनके परिवार के बीच समय बिताते दिखे, जिसकी एक झलक रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दी है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘फैम जैम! संडे.’ उन्होंने अपने पोस्ट में नीतू कपूर, सोनी कपूर और शाहीन भट्ट को मिस करने की बात भी कही.
View this post on Instagram
काम की बात करें तो आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में साथ नजर आएंगे.