'लखनऊ सेंट्रल' का दूसरा गीत 'मीर-ए-कारवां' रिलीज हो गया है और इस गाने से फरहान अख्तार ने बहुत समय बाद फिर वापसी की है.
फरहान ने 'लखनऊ सेंट्रल' के सॉन्ग 'मीर-ए-कारवां' जारी होने की सूचना ट्विटर पर शेयर की.
गीत के दृश्य में गिटार बजाते हुए फरहान (किशन) का संगीत के प्रति जुनून बखूबी बयान हो रहा है.
'मीर-ए-कारवां' को फरहान अख्तर के साथ गिप्पी ग्रेवाल, दीपक डोब्रियाल, राजेश शर्मा, डायना पेंटी और इनामुल्लाख पर फिल्माया गया है.
फिल्म के इस दूसरे गाने में भोजपुरी गायक बनने की आकांक्षा रखने वाले फरहान अख्तर उर्फ किशन मोहन गिरहोत्रा जेल में बैठकर गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें किशन और उनके दोस्तों का इमोशनल एंगल भी देखने मिलेगा, जहां सभी पुरानी यादों में खोए हुए हैं.
'लखनऊ सेंट्रल' एक साधारण महत्वाकांक्षी व्यक्ति की कहानी, जिसकी एक त्रासदी में पड़ जाने से पूरी जिंदगी बदल जाती है.
इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है और ट्रेलर में प्रतिभाशाली कलाकारों के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
'लखनऊ सेंट्रल' में फरहान अख्तर, डायना पेंटी, दीपक डोब्रियल, रोनित रॉय, गिप्पी ग्रेवाल, राजेश शर्मा, इनामुल्लाख, उदय टिकेकर, सुख कुंवर जैसे कुछ बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय से आपका मनोरंजन करते नजर आएंगे।
वायाकॉम 18 मोशन पिक्च र्स और एम्मे एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्च र्स द्वारा निर्मित, और रंजीत तिवारी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें
चार साल का हुआ यो यो का फेमस 'लुंगी डांस'ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Farhan akhtar, Lucknow Central
FIRST PUBLISHED : August 10, 2017, 18:35 IST