मधुबाला की बड़ी बहन कनीज को बुरी तरह प्रताड़ित किया गया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गुजरे जमाने की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) की बड़ी बहन कनीज बलसारा को उनकी बहू ने 96 साल की उम्र में घर से निकाल दिया है. अब वो अनी बेटी परवीज सोमजी (Perveez Somji) के यहां हैं. हाल में ही कनीज बलसारा (Kaneez Balsara) को ऑकलैंड में काफी बुरी प्रताड़ना से गुजना पड़ा. उनकी बहू ने उन्हें ऑकलैंड से मुंबई बिना पैसों और खाने के भेज दिया था. उनके पास एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर के भी पैसे नहीं थे. परवीज और मधुबाला की बहन माधुरी भूषण ने इसके बारे में मीडिया से बात की.
परवीज को एयरपोर्ट ऑथरिटी ने बताया कि 95 वर्षीय कनीज बलसारा के बैग में ना तो पैसे थे और ना उन्होंने कुछ खाया था. अपनी बेटी को देखकर कनीज को बेहतर महसूस हुआ और पहली बात उन्होंने यही बोली कि उन्हें भूख लगी है वो खाना चाहती हैं. अब इस मामले में नया अपडेट ये भी है कि परवीज ने न्यूजीलैंड के पीएम जैसिंडा अर्डन को खत लिखा है और उनकी मां किस दौर से गुजरी हैं इसकी जानकारी दी हैं. परवीज चाहती हैं कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को इस पूरी घटना की जानकारी होनी चाहिए.
परवीज ने वहीं ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि ये सच है कि मैंने न्यूजीलैंड की पीएम को इस बारे में खत लिखा है. इससे अधिक जानकारी इस बारे में मैं अभी नहीं देना चाहूंगी. आपको बता दें कनीज बलसारा मधुबाला की बड़ी बहन हैं. वहीं, मधुर भूषण ने भी मीडिया से मधुबाला के बारे में बात की थी. 14 फरवरी को मधुबाला की बर्थ एनिवर्सरी थी. मधुर भूषण ने मीडिया को बताया था कि कैसे शादी के बाद भी मधुबाला खुश नहीं थी.
उन्होंने बताया था कि मधुबाला के दिल में छेद था. इसके इलाज के लिए वो लंदन जाना चाहती थीं लेकिन तभी किशोर कुमार ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था और दोनों शादी के बाद लंदन इलाज कराने के लिए साथ-साथ गए थे. हालांकि, मधुबाला की शादीशुदा जिंदगी भी अकेले ही कटती थी क्योंकि किशोर कुमार अपने काम और वर्क कमिटमेंट में व्यस्त रहते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood actress, Madhubala