माधुरी दीक्षित ने कई यादगार फिल्मों में काम किया है. (फोटो साभार: Instagram@madhuridixitnene)
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक बातचीत के दौरान बॉलीवुड में अपने अब तक के सफर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि तब से लेकर अब तक, बॉलीवुड में क्या-क्या बदलाव हुए हैं? एक्ट्रेस का कहना है कि वे पहले एक ही समय में 3 से 5 फिल्मों में काम किया करती थीं.
माधुरी ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि हर पीढ़ी के फिल्म स्टार के साथ अलग-अलग दिक्कतें होती हैं. जब उन्होंने शुरुआत की थी, तब इंडस्ट्री बहुत अव्यवस्थित थी. कुछ भी योजना के अनुसार नहीं था. हालांकि वे जानते थे कि कहानी कैसी होगी, लेकिन उन्हें डायलॉग की जानकारी नहीं होती थी. फिल्म को कब शूट किया जाना था, यह भी पता नहीं होता था. वे तब फिर भी अच्छी फिल्में बना लिया करते थे.
माधुरी: आज फिल्म निर्माण का काम काफी व्यवस्थित है
माधुरी ने आगे विस्तार से बताया कि आज फिल्म निर्माण की प्रक्रिया बेहद व्यवस्थित है. हर प्रोजेक्ट का एक बजट होता है और हर कोई जानता है कि वे फिल्मों को कितने दिनों में शूट करने वाले हैं. स्क्रिप्ट, लुक और कॉस्ट्यूम पहले से तैयार रहते हैं. माधुरी ने कहा कि इस तरह के सेटअप से एक्टर्स को बहुत फायदा होता है. फिल्म के सेट पर महिलाएं हर जगह मौजूद रहती हैं.
माधुरी जब एक दिन में करती थीं कई शिफ्ट में काम
माधुरी दीक्षित ‘देवदास’, ‘दिल तो पागल है’ जैसी मशहूर फिल्मों का हिस्सा रही हैं. वे आगे बताती हैं कि आज एक्टर एक बार में सिर्फ एक ही फिल्म कर पाते हैं. वे अपनी पूरी ऊर्जा एक फिल्म में लगा देते हैं, जबकि वे एक बार में 3 से 5 फिल्में किया करती थीं. यहां तक कि वे एक दिन में डबल या ट्रिपल शिफ्ट भी किया करती थीं.
एल्बम ‘द फिल्म स्टार’ में कर रही हैं काम
काम की बात करें, तो माधुरी ने कुछ वक्त पहले ‘फाइंडिंग अनामिका’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया, जिसके लिए एक्ट्रेस को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से सराहना मिली. वे फिलहाल अपने पहले एल्बम ‘द फिल्म स्टार’ पर भी काम कर रही हैं. माधुरी दीक्षित काफी प्रतिभाशाली हैं. वे गायिकी में भी अपना हुनर दिखा रही हैं.
.
Tags: Bollywood, Madhuri dixit