महेशा मांजरेकर की फिल्म के सेट पर एक दुर्घटना हो गई. (फोटो साभारः Instagram @maheshmanjrekar)
मुंबई. बॉलीवुड डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar Film) की फिल्म के सेट पर हुआ बड़ा हादसा, पहाड़ी से गिरा 19 साल लड़का, सिर-छाती पर लगी चोट, हालत गंभीर मांजरेकर की मराठी फिल्म ‘वेडात मराठे वीर दौडले सात’ की सेट से बुरी खबर आई है. महेश मांजरेकर की फिल्म की शूटिंग पिछेल कई दिनों पन्हाला में हो रही है. फिल्म के सेट से एक 19 साल का लड़का सज्जा कोठी के पास एक पहाड़ी से 100 फुट नीचे गिर गया. वह गंभीर रूप से घायल है. लड़के का नाम नागेश खोबरे है. वह सोलापुर का रहने वाला है. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए कोल्हापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पिछले कुछ दिनों से पन्हाला में महेश मांजरेकर की मराठी फिल्म की शूटिंग चल रही है. सज्जा कोठी इलाके में शनिवार रात 8:30 बजे से शूटिंग शुरू हुई. इस शूट के लिए घोड़े लाए गए थे. नागेश घोड़े की देखभाल करने के लिए आया था. घोड़े की देखभाल करने आया युवक नागेश खोबरे सज्जा कोठी की एक पहाड़ी के कोने पर खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था.
नागेश खोबर ने जैसे ही मोबाइल फोन पर बातचीत खत्म कर मुड़ा, वह पहाड़ी के कोने से 100 फुट नीचे गिर गया. जब लोगों को पता चला तो दो लोग रस्सी से नीचे उतरे. इसके बाद नागेश को उठाकर पन्हालगढ़ लाया गया. नागेश के सिर और सीने में गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें कोल्हापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागेश खोबरे के बारे में कहा गया कि वह शूटिंग के लिए लाए गए घोड़े की देखभाल कर रहा था. पन्हाला पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन घटना की जानकारी नहीं दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mahesh Manjrekar
Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?
PHOTO: शहर के ऊपर चलेगी ट्राॅली कार; काशी में दुनिया का तीसरा ऐसा रोप-वे,PM MODI ने रखी नींव, देखें फर्स्ट लुक
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा