मुंबई : बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन के बाद पूरा देश शोक में हैं. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट के जरिए इरफान खान को श्रद्धांजलि दी है. इरफान के चाहने वाले सिर्फ भारत में ही नहीं हैं. उनकी एक्टिंग को पसंद करने वाले पूरी दुनिया में हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इरफान खान (Irrfan Khan) को काफी पसंद किया जाता है. इरफान की अचानक मौत से पाकिस्तान के एक्टर और एक्ट्रेस ने भी दुख जताया है.
इरफान खान मात्र 54 साल की उम्र में दुनिया को छोड़कर चले गए. उनकी मौत पूरी फिल्मी जगत के लिए कभी न भरने वाली क्षति है. पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी उनकी मौत पर दुख जातया है. उन्होंने ट्वीट करके इरफान की तुलना सोने से की है.
माहिरा ने इरफान के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट किया कि..आप हमेशा एक सोने की तरह थे और आगे भी हमेशा सोने की तरह ही रहेंगे. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे और आप हमेशा सबके लिए महान रहेंगे..आमीन
वहीं दूसरी तरफ हिंदी मीडियम फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभाने वाली सबा कमर ने भी उनकी मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब से इस खबर को सुना है मैं काफी परेशान हूं. मुझे अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है कि अब इरफान हमारे बीच में नहीं हैं. सबा ने लिखा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि हम कल ही हिंदी मीडियम के सेट से वापस आए हैं
इरफान को याद करते हुए सबा ने हिंदी मीडियम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं. एक फोटो में सबा इरफान के साथ खड़ी हुई हैं. उन्होंने लिखा कि मेरे लिए इस बात पर यकीन कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है.
आपको बता दें कि इरफान खान ने टीवी सीरियल से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और उन पर एक्टिंग का ऐसा जुनून सवार था कि वह इसके लिए अपने घर को छोड़कर मुंबई आ गए थे. उन्होंन अभिनय की दुनिया में संघर्ष करके ऐसा मुकाम हासिल किया जिसने उन्हें बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड में अपने चाहने वालों की लाइन लगा दी.
ये भी पढ़ेंः इरफान खान के 'आखिरी सफर' में यूं खड़े नजर आए दोस्त और परिवार, देखें तस्वीरेंundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bollywood, Entertainment, Irrfan Khan, Irrfan Khan Movies, News on Irrfan Khan
FIRST PUBLISHED : April 29, 2020, 23:43 IST