मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Video) ने उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साभार: @MalaikaArora instagram
मुंबई. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के साथ बहुत स्ट्रांग बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों को अकसर अपने गर्ल्स गैंग के साथ हैंगआउट करते देखा जा सकता है. इतना ही नहीं दोनों के बच्चे भी मांसियों के साथ काफी क्लोज हैं. दोनों एक दूसरे का खुलकर सपोर्ट करती हैं. हाल ही में मलाइका ने अपनी बहन अमृता ने साथ एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दोनों बहने मस्त मौला अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Video) ने उस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में बहन अमृता अरोड़ा को भी टैग किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका, अमृता के साथ कितना एन्जॉय कर रही हैं. इस वीडियो में मलाइका अमृता के साथ ‘टच इट’ सॉन्ग पर झूमती नजर आ रही हैं. इसे शेयर करते हुए मलाइका ने ‘हिप्स डोंट लाय’ वाली बात भी लिखी है. बता दें, सोशल मीडिया पर दोनों बहनों का ये वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. यहां देखिए वीडियो.
View this post on Instagram
बता दें कि अरहान खान कुछ दिन पहले मां मलाइका और फैमिली के साथ अपने नानी के घर डिनर पर गए थे. इस फैमिली डिनर में एक्टर अर्जुन कपूर भी शामिल हुए थे. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का तलाक 2017 में हो चुका है और दोनों ने अपनी 19 साल शादी को खत्म कर दिया. उसके बाद से अरहान अपनी मां मलाइका के साथ रह रहे हैं.
अपने पैरेंट्स के तलाक पर अरहान खान क्या सोचते हैं इस बारे में बात करते हुए एक्टर अरबाज खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हम एक बच्चे को कई बार समझ नहीं पाते. अरहान उस वक्त 12 साल का था लेकिन उसे परिस्थितियों का समझ थी. उसे समझ थी कि हम दोनों के बीच क्या हो रहा है. उसे बैठकर कभी समझाने की जरूरत नहीं पड़ी’. उन्होंने बताया कि पेरेंट्स होने के नाते हमारे लिए ये काफी मुश्किल फैसला था लेकिन हम उस मुकाम पर खड़े थे, जहां इक्वेशन को बेहतर बनाए रखने के लिए यही एकमात्र रास्ता बचा था.
.
Tags: Malaika arora
वेजिटेरियन हैं? प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल करें 6 चीजें, नॉनवेज जितने ही मिलेंगे फायदे
महंगी कोचिंग छोड़ सस्ते में कराया एडमिशन, क्रिकेट की धुन में छोड़ी पढ़ाई, अब WTC Final में बचाई भारत की लाज
PHOTOS: पंडित प्रदीप मिश्रा पर भक्तों ने बरसाए फूल, कहां है उनकी कथा, किन्हें मिलेगा अभिमंत्रित रुद्राक्ष