Valentine’s Day 2022: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी लव लाइफ को लेकर बेहद ओपन रही हैं. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ उनका रिलेशनशिप किसी से छिपा नहीं है. अक्सर अर्जुन कपूर के लिए मलाइका सोशल मीडिया के जरिए प्यार का इजहार करती रही हैं और अब वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day) पर बॉलीवुड डीवा ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जो अब हर तरफ छाई हुई है. यह फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने अर्जुन के लिए एक ही शब्द का इस्तेमाल करते हुए बेहद प्यारा मैसेज दिया है.
फोटो में मलाइका अर्जुन कपूर को टाइट झप्पी देती नजर आ रही हैं, वहीं अर्जुन उनके माथे पर किस कर रहे हैं. मलाइका व्हाइट शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं, वहीं अर्जुन कपूर भी ब्लैक स्लीवलेस टी-शर्ट और ग्रे ट्रेक पैंट में हैंडसम लग रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा है- ‘Mine’ इसके साथ ही उन्होंने रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किया है.
ट्विंकल खन्ना ने भी मलाइका-अर्जुन की इस फोटो पर कमेंट किया है. वहीं अर्जुन कपूर की चाची और संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने ढेर सारे रेड हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की थी. उन्होंने कहा था कि ‘रिलेशनशिप के बारे में खुलकर सामने आने का फैसला, कुछ ऐसा नहीं था जिसकी प्लानिंग की गई हो.’
अर्जुन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा- ‘ऐसा नहीं है कि हमने इसके बारे में बात की थी. यह व्यवस्थित रूप से हुआ. एक टाइम के बाद हमने चीजें होने दी, जब हमें लगा कि अब सभी अटकलों और बातचीत का सामना करना जरूरी है और हम इसके लिए तैयार हैं. अगर हम ऐसा नहीं करते तो ये चलता रहता. जब आप किसी के प्यार में होते हैं, तब उम्र कोई मायने नहीं रखती.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arjun kapoor, Malaika arora
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास के साथ एन्जॉय किया बीच वेकेशन, रोमांटिक तस्वीरों में देखें कपल की बॉन्डिंग
Photos: हरियाणा के फरीदाबाद में सवारियों की पहली पसंद बना हरे-भरे पौधे वाला यह ऑटो, देखें शानदार लुक
मेरठ: गन्ना बेल्ट में स्ट्रॉबेरी की बहार, किसानों के लिए तैयार उम्मीदों की नई नर्सरी, देखें फोटो