बार-बार सेल्फी लेने पर फैन पर भड़कीं मलाइका अरोड़ा (फोटो क्रेडिट : Instagram @malaikaaroraofficial)
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनकी कोई भी पोस्ट आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. मलाइका अपने स्टाइल और फिटनेस के कारण भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहती हैं. मलाइका जब भी जिम से बाहर निकलती हैं, तो पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं. इस दौरान कई फैंस भी उनके साथ फोटो क्लिक करवाने आ जाते हैं. वैसे तो एक्ट्रेस अक्सर अपने फैन्स के साथ बड़े प्यार से फोटो क्लिक करवाती हैं, लेकिन हाल ही में मलाइका फैंस के इस तरह फोटो खिंचवाने पर भड़क गईं. इस पर नेटिजेंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
इंस्टाग्राम पर ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ नाम के पेज से मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह कुछ फैंस से घिरी नजर आ रही हैं. वीडियो में मलाइका अपनी कार में बैठी हैं और उनके आसपास फैंस खड़े हैं. वे एक्ट्रेस की फोटो खींचने और उनके साथ सेल्फी लेने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. एक फैन ने उनके साथ कई फोटो खींचने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. मलाइका अरोड़ा उन्हें लगातार देख रही थीं, लेकिन सभी तस्वीरें धुंधली जा रही थीं, ऐसे में वह लगातार फोटो क्लिक करने में लगा रहा. आखिरकार एक्ट्रेस को फैन की इस हरकत पर गुस्सा आ गया.
‘आखिर कितनी फोटो लेंगे आप?’
मलाइका अपने उस फैन पर भड़क जाती हैं और कहती हैं, “आखिर कितनी फोटो लेंगे आप? अभी आपने बहुत सारे ले लिए हैं”. इस दौरान मलाइका के चेहरे पर खीझ साफ देखी जा सकती है. ऐसे में फैन एक बार फिर एक्ट्रेस से ठीक से फोटो क्लिक कराने की गुजारिश करता है. एक्ट्रेस तैयार हो जाती हैं. इस पर पीछे खड़े लोग हंसने लगते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा ब्लैक स्पेगेटी और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. बालों को बांधकर उन्होंने ब्लू कैप पहनी हुई हैं.
View this post on Instagram
मालूम हो कि कुछ दिन पहले मलाइका अरोड़ा का एक कार से एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें अभिनेत्री को काफी चोट आई थी. मलाइका के माथे पर चोट का निशान है, जिसकी वजह से वह कैप पहने नजर आ रही हैं.
कई सालों से अर्जुन कपूर को कर रहीं डेट
मलाइका अरोड़ा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में हैंगआउट करते देखा जाता है. दोनों के जल्द शादी करने की बातें सामने आ रही हैं. हाल ही में बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने शादी को लेकर हिंट भी दिया है. उन्होंने कहा कि ‘सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि क्या हम जानते हैं कि हम अपना फ्यूचर एक साथ चाहते हैं. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं.’
.
Tags: Malaika arora