'एन एक्शन हीरो' का गाना 'आप जैसा कोई' गाना रिलीज. (फोटो साभार: grab from T-Series youtube)
मुंबई: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने हिट आइटम नंबर्स के लिए भी मशहूर हैं. मलाइका एक बार फिर अपने आइटम सॉन्ग में दिलकश अंदाज से छा जाने वाली है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ (An Action Hero) का गाना ‘आप जैसा कोई’ रिलीज कर दिया गया है. मलाइका अरोड़ा दिग्गज एक्ट्रेस जीनत अमान के इस गाने को रिक्रिएट करती नजर आ रही हैं. हालांकि लेटेस्ट गाने की वाइब्स जीनत अमान के ओरिजिनल गाने से अलग हैं. जीनत ने रेड कलर के ़ड्रेस में तहलका मचाया था जबकि मलाइका शिमरी आउटफिट में नजर आ रही हैं.
1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘कुर्बानी’ का मशहूर गाना ‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए’ भला कोई कैसे भूल सकता है. जीनत अमान ने बेहद ग्लैमरस अंदाज में इस गाने पर डांस पर 80 के दशक में पर्दे पर आ लगा दी थी. इसी गाने को ‘एन एक्शन हीरो’ में रिक्रिएट किया गया है. इस बार मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस ठुमकों से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं. इस गाने में मलाइका के साथ आयुष्मान खुराना भी कमाल का डांस करते नजर आ रहे हैं.
मलाइका का ग्लैमरस अंदाज
‘आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए’ में गाने पर मलाइका अरोड़ा के मूव्स गजब ढा रहे हैं. बेहद ग्लैमरस अंदाज में मलाइका डांस करती हुई नजर आ रही हैं. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. तनिष्क बागची ने इस गाने को रिक्रिएट किया है. गाने में आवाज जेहरा एस खान और अल्तमश फरीदी ने आवाज दी है. जबकि ‘कुर्बानी’ फिल्म के ओरिजिनल गाने को नाजिया हसन ने गाया था और संगीत इंदीवर और बिड्डू के थे.
मलाइका के आइटम डांस
मलाइका अरोड़ा इससे पहले ‘मुन्नी बदनाम’ , ‘चल छईयां’ ‘छईया’, ‘अनारकली डिस्को चली’ जैसे गानों के लिए मशहूर हैं. माना जा रहा है कि ये आइटम डांस भी हिट होने वाला है.
‘जेडा नशा’ भी पसंद किया जा रहा
‘एन एक्शन हीरो’ का पहला गाना ‘जेडा नशा’ रिलीज होने के साथ ही बेहद पसंद किया जा रहा है.बता दें कि ये गाना भी हिट पंजाबी गाने का रिक्रिएशन है. इस गाने में नोरा फतेही ने शिमरी ड्रेस में गजब ढाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ayushmann Khurrana, Malaika arora, Zeenat aman