मुंबईः मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज, वीडियोज फैंस और फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती हैं. मलाइका अपने बिंदास लुक्स और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कम सुर्खियों में नहीं रहतीं. अब मलाइका अरोड़ा ने पुरानी फोटोज (Malaika Arora Throwback Photo) को लेकर भी अपना प्यार जाहिर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) के साथ नजर आ रही हैं.
शेयर की फोटो में मलाइका, प्रियंका और शाहरुख खान सभी ब्लैक कपड़ों में स्टेज पर नजर आ रहे हैं. फोटो से साफ जाहिर है कि यह तीनों के किसी स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान की फोटो है. इंस्टाग्राम पर मलाइका अरोड़ा ने रेड हार्ट इमोजी के साथ ये फोटो शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने पुरानी फोटोज को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है और साथ ही पोस्ट में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा को भी टैग किया है.
इस पिक्चर से जाहिर होता है कि यह काफी पुरानी है. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में मलाइका लिखती हैं- ‘मुझे इन जैसी पुरानी फोटोज देखना पसंद है.’ फोटो में मलाइका शाहरुख-प्रियंका की ओर निहार रही हैं. जबकि, प्रियंका और शाहरुख सामने की ओर देख रहे हैं. शाहरुख और मलाइका अपना हाथ एक-दूसरे की ओर बढ़ा रहे हैं.
बता दें, मलाइका अरोड़ा ‘छैयां छैयां’ से लेकर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ तक, कई आइटम सॉन्ग्स कर चुकी हैं. वह टीवी और बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा डांसर्स में से एक हैं. 2000 के दशक में वह कई हिट आइटम सॉन्ग्स में नजर आईं. मलाइका ने कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ स्टेज शेयर किया है. जिनमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक का नाम शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Malaika arora, Priyanka Chopra, Shah rukh khan