'मूविंग इन विद मलाइका' 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रहा है. (फोटो साभार-instagram @ malaikaaroraofficial)
नई दिल्ली- मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इन दिनों अपने नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving In With Malaika) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बता दें कि इस शो मलाइका अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं. वह इसके जरिए अपनी जिंदगी के अनदेखे पहलू की झलक साझा करने वाली हैं. हाल ही में News18 के साथ खास बातचीत के दौरान मलाइका ने शो से जुड़े कई सारे खुलासे किए हैं. मलाइका के मुताबिक शो में ऑडियंस को उनका नया अवतार देखने को मिलेगा. 16 एपिसोड की सीरीज ‘मूविंग इन विद मलाइका’ 5 दिसंबर से डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए एकदम तैयार है.
‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर अपने विचार साझा करते हुए मलाइका अरोड़ा ने बताया कि यह बिल्कुल नए तरह का शो है. उन्होंने इससे पहले कभी इस तरह का कोई रियलिटी शो नहीं किया है. उन्होंने आगे बताया कि उन्हें जिंदगी में एंटरटेनमेंट चाहिए था और वह चाहती थीं कि कोई उनके साथ रहे. इस बारे में विचार करने के दौरान उन्हें शो का आइडिया आया.
बातचीत में मलाइका ने कहा, “ये अच्छा आइडिया था और हम सब ने इस पर काफी मेहनत की है. मैं रियलिटी शो की जज रह चुकी हूं लेकिन कभी किसी रियलिटी शो में हिस्सा नहीं लिया. इसलिए कुछ नया करना चाहती थी”.
शो के बारे में आगे बताते हुए मलाइका कहती हैं कि ‘मूविंग इन विद मलाइका’ फॉलो रियलिटी शो नहीं है. इस शो की पहले से कोई स्क्रिप्ट भी नहीं है और न ही 24 घंटे कोई कैमरा उन्हें फॉलो करेगा. शो पर मलाइका अरोड़ा की असल जिंदगी की झलक देखने को मिलेगी. ‘मूविंग इन विद मलाइका’ 16 एपिसोड की सीरीज है. हर हफ्ते इसका एक एपिसोड रिलीज होगा.
View this post on Instagram
मलाइका के मुताबिक उनके बेटे अरहान खान उनके शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर खासा उत्साहित हैं. वह शो के बारे में जानना चाहते थे कि शो कैसा होने वाला है और इसका कॉन्सेप्ट क्या है. मलाइका के बेटे अरहान खान भी इस शो का हिस्सा होने वाले हैं. मलाइका कहती हैं कि वह अरहान के साथ शूटिंग करने के लिए काफी उत्साहित हैं. फिलहाल अरहान विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, मलाइका को उनके इंडिया आने का बेसब्री से इंतजार है.
शो में दिखेगा मलाइका का इमोशनल अवतार-
शो के इमोशनल एंगल के बारे में बताते हुए ये एक्ट्रेस कहती हैं “बेशक, मेरे दिल के करीब बहुत सी चीजें हैं जिनके बारे में मैं बात करने जा रही हूं. चाहे वह ट्रोलिंग हो, या आपकी चॉइस हो. बहुत सी चीजें थीं जिन्हें संबोधित करने का हमें कभी मौका नहीं मिलता था, मैं उन सब चीजों के बारे में खुलकर बात करना चाहती हूं. मैं इन सभी विषयों पर मजेदार तरीके से बात करना चाहती हूं.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arbaaz khan, Entertainment news., Malaika arora
चाय की केतली को साफ करना लगता है मुश्किल काम, 7 आसान तरीकों की लें मदद, मिनटों में क्लीन हो जाएगी कैटल
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए खेले हैं सर्वाधिक टी20 मुकाबले, टॉप 5 में कोहली और धोनी का भी नाम शामिल
लखनऊ में लगेगी रिकॉर्ड की झड़ी! सूर्य, पंड्या, किशन ऐतिहासिक उपलब्धि के करीब, मैच शुरू होने से पहले जान लें सबकुछ