मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर अपनी बात रखी है. एक्ट्रेस ने अब अपने पूर्व पति अरबाज खान (Arbaaz Khan) के साथ अपने तलाक को लेकर बात की है. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Lowest phase in my life) ने अपनी जिंदगी के उस फेस को सबसे खराब बताया है.
मलाइका अरोड़ा ने बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ अपनी लाइफ को अलग करने के लिए योग और ध्यान का सहारा लिया. वे कहती हैं, ‘मैं वैसी नहीं रह सकती थीं, क्योंकि मेरे डिसीजन का मेरे आसपास की सभी लाइफ पर असर पड़ने वाला था. हमने कपल और पति-पत्नी के तौर पर मिलकर तय किया कि यही सबसे अच्छा है.’
मलाइका आगे कहती हैं, ‘यकीनन, यह मेरे जीवन का सबसे कठिन और सबसे बुरा दौर था. जब मैंने योग, ध्यान जैसी कई चीजों की ओर रुख किया, क्योंकि मुझे लगा कि ये भीतरी उथल-पुथल से बाहर निकलने का रास्ता है जो मुझे बेहतर तरीके से आगे बढ़ने में मदद करेगा.’
मलाइका को परिवार के प्रेशर से पड़ा गुजरना
मलाइका ने इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने इस बारे में भी सोचा था कि समाज कैसा रिएक्शन देगा और उनका 19 साल का बेटा अरहान खान इसे लेकर कैसे रिएक्ट करेगा. वे कहती हैं, ‘मैं अपनी निजी चुनौतियों से गुजरी. मैं अलग होने की पीड़ा से गुजरी. मुझे फैमिली के प्रेशर का सामना करना पड़ा. मैं इस चिंता से गुजरी कि मेरा बेटा इन सब चीजों से कैसे निपटेगा, मैं इससे कैसे निपटूंगी.’
मलाइका अरोड़ा ने तलाक के बाद कई मुश्किलों का किया सामना
मलाइका आगे कहती हैं, ‘समाज कैसा होगा, क्या मैं काम कर पाऊंगी? क्या मैं जो हूं, वह बनी रह पाऊंगी. ये सारे विचार मेरे दिमाग में घूम रहे थे. मुझे लगता है कि वह मेरी लाइफ का सबसे बुरा दौर था, क्योंकि तब मेरे जीवन में काफी उथल-पुथल थी और इस बदलाव से मुझे निपटना था. यह सिर्फ मेरे बारे में नहीं था. इसमें परिवार भी शामिल था. मेरा बच्चा भी शामिल था, इसमें और भी कई पहलू शामिल थे.’
मलाइका अरोड़ा ने 2017 में अरबाज खान से लिया था तलाक
बता दें कि मलाइका और अरबाज साल 1998 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने 2017 में आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे को तलाक दे दिया था. यह कपल अब 19 साल के बेटे अरहान खान के को-पैरेंट्स हैं. मलाइका इन दिनों एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, जिनके साथ वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arbaaz khan, Arhaan Khan, Malaika arora