मंदिरा और राज ने 1999 में शादी की थी. फोटो साभार: @MandiraBedi Twitter
कहते हैं कि जब इंसान दुनिया से रुखसत हो जाता है, तब उसके परिवार को उनकी यादें ही जीने का सहारा देती हैं. टीवी की 'शांति' यानि मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के लिए पति राज कौशल (Raj Kaushal) के निधन के बाद अब उनकी यादें ही हैं, जो मंदिरा को दोनों बच्चों के साथ आगे जीवन जीने के शक्ति दे रही हैं. मंदिरा पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. पति के निधन के 15 दिन गुजरने के बाद भी वह मंदिरा बेदी ने एक बार फिर राज की याद में आधी रात को इमोशनल पोस्ट (Emotional Post) शेयर किया, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर अब तेजी से वायरल हो रहा है.
मुश्किल के इस दौर में मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने हिम्मात नहीं हारी हैं, लेकिन पति राज कौशल (Raj Kaushal) के जाने के बाद उन्होंने मजबूती से अपना परिवार संभाला है. लेकिन कहते हैं न कभी-कभी यादें इंसान को कमजोर कर देती हैं, कुछ ऐसा ही मंदिरा के साथ आधी रात को हुआ. पति की याद में एक्ट्रेस ने आधी रात को इमोशनल पोस्ट शेयर किया.
मंदिरा बेदी ने बीते देर रात अपने पति राज कौशल को याद कर अपने इंस्टराग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने एक टूटे हुए दिल का इमोजी बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पर लिखा, 'मिस यू राजी...'.
इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि मंदिरा की यादों में सिर्फ राज का पहरा है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस और मंदिरा के फ्रेंड्स उन्हें हिम्मत बंधा रहे हैं.
हाल ही में मंदिरा बेदी की खास दोस्त और टीवी एक्ट्रेस मौनी राय ने अपने इंस्टाग्राम पर मंदिरा बेदी के साथ कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिनमें दोनों काफी खुश नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने मंदिरा बेदी के साथ दो फोटो शेयर की थीं, पहली फोटो में दोनों ने एक-दूसरे गले लगा रखा और दोनों मुस्कुरा रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में मौनी और मंदिरा कैमरे की तरफ देखकर फनी एक्सप्रेशन दे रही हैं.
आपको बता दें कि मंदिरा बेदी ने साल 1999 में फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की थी. शादी के कई सालों बाद उनकी जिंदगी में बेटा वीर आया, जो अब दस साल का हो गया है. कुछ साल पहले मंदिरा और राज ने एक बच्ची को गोद लिया था, जिसका नाम तारा है और तारा अब चार साल की हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mandira bedi, Raj Kaushal
रवींद्र जडेजा की गेंदबाजी पर नहीं था भरोसा, फाइनल में धोनी के खिलाफ उतरे और तोड़ दिया माही का सपना
Samantha ने किया Naga Chaitanya के तलाक की वजह का खुलासा, बोली- मैं खुद को दोषी मानने, या मारने की...
Begusarai News: बेगूसराय में पहली बार राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन, 5 राज्यों के 200 कलाकारों का लगा जमावड़ा