एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने अपने पति राज कौशल (Raj Kaushal) की मौत के 5 दिन बाद अपने इंस्टाग्राम पहला पोस्ट शेयर किया है. निर्देशक राज कौशल की मौत 30 जून को कार्डियक अरेस्ट आने से हो गई थी. मंदिरा ने खुद अपने 49 साल के मृत पति का अंतिम संस्कार किया था. मंदिरा ने अब 5 दिन बाद अपने पति के साथ तीन बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह अपने पति राज के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों के साथ मंदिरा कुछ लिख नहीं पाईं.
इन शेयर की गई तस्वीरों में मंदिरा और राज एक हैप्पी कपल के तौर पर बेहद खुश नजर आ रहे थे. कैप्शन में मंदिरा ने सिर्फ हार्ट-ब्रेकिंग वाले इमोजी ही शेयर किए हैं. बता दें कि मंदिरा ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पिक्चर भी हटा दी और उसकी जगह ब्लैक स्क्रीन लगा दी है.
पति के निधन के बाद मंदिरा ने इस शनिवार को अपने पति के लिए एक प्रेयर मीट भी रखी थी जिसमें मौनी रॉय, अशीष चौधरी जैसे करीबी पहुंचे थे. मंदिरा और राज ने 1999 में शादी की थी और उनका एक 9 साल का बेटा है. जुलाई 2020 में इस जोड़ी ने एक 4 साल की बच्ची को गोद लिया था और इसका नाम रखा तारा बेदी कौशल. राज कौशल ने अरशद वारसी, संजय दत्त और मिनीषा लांबा स्टारर फिल्म 'एंथोनी कौन है' निर्देशित की थी. वह 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी कभी' जैसी फिल्में भी बना चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 05, 2021, 17:00 IST