Advertisement

'मैं चाहता हूं कि तुम...', जिस डायरेक्टर की फिल्म का ब्लैक में खरीदा था टिकट, अब उन्हीं की मूवी में मिला काम

Written by:
Agency:IANS
Last Updated:

Maniesh Paul On David Dhawan: एक्टर मनीष पॉल ने बताया कि कभी उन्होंने सलमान खान की जुड़वा फिल्म को देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदा था. अब वह डायरेक्टर डेविड धवन की फिल्म 'है जवानी तो इश्क होना है' में काम कर रहे हैं.

जिस डायरेक्टर की फिल्म का ब्लैक में खरीदा टिकट, अब उन्हीं की मूवी में मिला काममनीष पॉल ने पुराने दिनों को किया याद.
नई दिल्ली. मनीष पॉल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर होस्ट हैं. इसके साथ ही वह फिल्मों में भी काम कर रहे हैं. हाल ही में मनीष पॉल ने बताया कि कभी उन्होंने डेविड धवन की फिल्म देखने के लिए कभी ब्लैक में टिकट खरीदा था और अब उनके साथ काम काम कर रहे हैं जो कि एक शानदार अनुभव है.

कई साल पहले मनीष पॉल ने डेविड धवन की फिल्म ‘जुड़वा’ देखने के लिए ब्लैक में टिकट खरीदा था. इस फिल्म ने अपनी कॉमेडी, म्यूजिक और डेविड धवन की मसाला कहानी कहने की शैली के साथ उन पर गहरा प्रभाव छोड़ा था.
मनीष पॉल ने बताया किस्सा
हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान मनीष पॉल ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘जब डेविड सर ने मुझे एक्शन’ कहा, तो वह एक अद्भुत अनुभव था. जब ‘जुड़वा’ रिलीज हुई थी, तब मैं 10वीं क्लास में था और मैंने दिल्ली के सपना थिएटर में उस फिल्म के लिए ब्लैक में टिकट खरीदा था. डेविड सर के डायरेक्शन को बड़े पर्दे पर देखना और ब्लैक में टिकट लेना, यह अपने आप में एक अनुभव था.’
डेविड धवन ने मनीष पॉल को दिया रोल
मनीष पॉल ने आगे कहा, ‘अचानक एक दिन डेविड सर ने मुझे एक रोल के लिए बुलाया और कहा कि मनीष, मैं एक फिल्म बना रहा हूं और मैं चाहता हूं कि तुम इस फिल्म में मेरे साथ काम करो. मैं हमेशा विश्वास करता हूं कि यूनिवर्स को धन्यवाद कहना चाहिए और मैं चाहता हूं कि लोग जो कुछ भी हो रहा है, उसके लिए धन्यवाद कहें.’
वरुण धवन होंगे फिल्म के हीरो
बताते चलें कि मनीष पॉल, डेविड धवन की अपकमिंग ड्रामा फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का हिस्सा होंगे. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में दिखेंगे. हल्की-फुल्की कहानी और रोमांस के तड़के के साथ तैयार इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, रोहित सराफ, राजीव खंडेलवाल, नितीश निर्मल और श्रीलीला अहम किरदारों में दिखेंगे. ‘है जवानी तो इश्क होना है’ डेविड धवन की फिल्म ‘बीवी नंबर 1’ का ही एक हिट गाना था, जिसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर और सुष्मिता सेन ने काम किया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
जिस डायरेक्टर की फिल्म का ब्लैक में खरीदा टिकट, अब उन्हीं की मूवी में मिला काम
और पढ़ें