फ़िल्म
मणिकर्णिका से बालीवुड में डेब्यू करने जा रहीं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने न्यूज़ 18 हिंदी बातचीत में कहा कि वह पहली बार सही मायनों में 'मणिकर्णिका' से बड़े पर्दे पर एंट्री करने जा रही हैं. इस बात को लेकर वह थोड़ी नर्वस भी हैं और एक्साइटेड भी.
इसके बाद हमने उनसे पूछा कि फिल्म रिलीज़ होने वाली है. लेकिन करणी सेना का प्रोटेस्ट जारी है इस सवाल पर अंकिता लोखंडे ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई देश का गर्व हैं. हालांकि मुझे प्रोटेस्ट से फर्क़ नहीं पड़ता. एक बार फ़िल्म रिलीज़ होगी तो करणी सेना को पसंद आएगी.
फ़िल्म की कंट्रोवर्सी से जुड़े सवाल पर अंकिता ने कहा कि पहली फ़िल्म के साथ ही इतनी बड़ी कंट्रोवर्सी हुई. लेकिन मुझे इससे कोई फर्क़ नहीं पड़ता मुझे ख़ुद को पॉज़िटिव रखना है.
अंकिता लोखंडे ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए बताया कि वह इंदौर से हैं और उनका परिवार इस फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साटेड है. अंकिता बताती हैं कि उन्हें कंगना के साथ काम करने का मौक़ा मिला और उनसे बेहद सीखने को मिला. कंगना बेहद समझदार और सुलझी हुई अभिनेत्री हैं.
मणिकर्णिका के बाद क्या और भी फ़िल्मी ओफ़र्स है इस पर अंकिता ने बताया कि उन्हें बहुत सारे फ़िल्मों के लिए ऑफ़र आए हैं. लेकिन फ़िलहाल उनका ध्यान मणिकर्णिका पर है. एक बार फ़िल्म रिलीज़ हो जाए तो उसके बाद दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करूंगी.
यह भी पढ़ें:
'मणिकर्णिका' पर नहीं लगेगा बैन, 25 जनवरी को ही होगी रिलीज : हाईकोर्ट
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ankita Lokhande, Entertainment, Kangana Ranaut, Manikarnika
FIRST PUBLISHED : January 24, 2019, 15:48 IST