बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह घर पर क्वारंटीन हो गए हैं. पिछले दो दिनों में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के बाद मनोज तीसरे बड़े स्टार हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है.
नई दिल्लीः खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) कोरोना संक्रमित हैं. उनकी कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पिछले दो दिनों में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के बाद मनोज तीसरे बड़े स्टार हैं, जिन्हें कोरोना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज बाजपेयी घर पर क्वॉरंटीन हो गए हैं और सारी सावधानियां बरत रहे हैं.
बता दें कि बाजपेयी अपनी अगली फिल्म ‘डिस्पैच’ की शूटिंग में व्यस्त थे. एक्टर का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. इस इन्वेस्टिगेटिव थिर्लर फिल्म में मनोज बाजपेयी के साथ शहाना गोस्वामी लीड रोल में हैं.
मनोज से पहले बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. बताया जा रहा है कि मनोज अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. फिलहाल, फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. एक्टर की टीम के हवाले से पता चला था कि फिल्म के डायरेक्टर की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मनोज ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था. कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग को कुछ महीनों के लिए रोक दिया गया है. फिलहाल, एक्टर की तबीयत ठीक है. एक्टर घर पर क्वारंटीन हैं और पूरी सावधानी बरत रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood, Manoj Bajpayee