होम /न्यूज /मनोरंजन /'Adipurush' की किरकिरी के बाद बचाव में उतरे मनोज मुंतशिर, बोले- 'फिल्म का 1 फीसदी भी रामायण से अलग नहीं'

'Adipurush' की किरकिरी के बाद बचाव में उतरे मनोज मुंतशिर, बोले- 'फिल्म का 1 फीसदी भी रामायण से अलग नहीं'

मनोज मुंतशिर ने 'आदिपुरुष' के डायलॉग लिखे हैं. (फोटो साभार: Instagram@manojmuntashir)

मनोज मुंतशिर ने 'आदिपुरुष' के डायलॉग लिखे हैं. (फोटो साभार: Instagram@manojmuntashir)

फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) की हर तरह से आलोचना हो रही है. अब ओम राउत (Om Raut) के साथ-साथ फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज ...अधिक पढ़ें

मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) और ओम राउत (Om Raut) ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) की रिलीज पर रोक लगाने और इसके बायकॉट की अपील के बाद इसके बचाव में उतरे हैं. ‘आदिपुरुष’ का टीजर इस सप्ताह की शुरुआत में रिलीज हुआ था, जिसके बाद कई लोग इस फिल्म को रामायण के अपमान के रूप में देखने लगे.

अब, ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग राइटर मनोज और निर्देशक ओम ने एक नए इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म में भगवान राम की कहानी को बदलने की कोशिश नहीं हुई है. कई लोगों ने पहले सोशल मीडिया पर आपत्ति जताई थी कि सैफ अली खान द्वारा निभाया गया रावण का किरदार वैसा नहीं दिखता, जैसा हम उम्मीद करते आए हैं.

मनोज ने NEWS 18 से बात करते हुए कहा, ‘सबसे पहली बात, हमारी फिल्म वास्तविक रामायण से 1 फीसदी भी अलग नहीं है. जब हम रामायण के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग में क्या आता है और आपने टीजर में क्या देखा है. रामायण एक महाकाव्य है, जिसमें रावण ने मां सीता का अपहरण कर लिया था और भगवान राम वानर सेना की मदद से उन्हें बचाने के लिए लंका गए. संक्षेप में, यह रामायण पांच साल के बच्चे को भी बताई जाती है. यही वह कहानी है जिसे हम जी रहे हैं और फिर से अपनी फिल्म में बता रहे हैं.’

‘आदिपुरुष’ के बचाव में आगे आए ओम राउत
ओम राउत ने कहा, ‘विचार सेल्युलाइड पर रामायण को फिर से बनाने का है. मैं नहीं चाहता कि कोई यह गलत समझे कि हमने इसे बदल दिया. यह किताबों से सेल्युलाइड में अनुवाद करना है तो यह हमारे लिए फिल्म नहीं है, यह हमारी भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है और हम इसी बात के लिए खड़े हैं.’

‘आदिपुरुष’ की रिलीज पर बैन लगाने की हुई मांग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की एक अदालत में ‘आदिपुरुष’ की रिलीज पर रोक लगाने के लिए एक याचिका दायर की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि भगवान राम और हनुमान को चमड़े की पट्टियां पहने हुए दिखाकर गलत चित्रण किया गया है. कहा गया कि रावण को गलत रूप में दिखाया गया है. फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर आरोप है कि इसने हिंदुओं की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को आहत किया है.

Tags: Adipurush, Manoj Muntashir

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें