होम /न्यूज /मनोरंजन /Exclusive: प्रकाश झा ने फिल्म 'मट्टू की साइकिल' पर दिया बयान- 'हमें किसी OTT ने जगह ही नहीं दी'

Exclusive: प्रकाश झा ने फिल्म 'मट्टू की साइकिल' पर दिया बयान- 'हमें किसी OTT ने जगह ही नहीं दी'

प्रकाश झा ने 'मट्टो की साइकिल' को लेकर न्यूज18 से एक्सक्लुसिव बातचीत की. (फोटो साभारः न्यूज 18)

प्रकाश झा ने 'मट्टो की साइकिल' को लेकर न्यूज18 से एक्सक्लुसिव बातचीत की. (फोटो साभारः न्यूज 18)

प्रकाश झा (Prakash Jha) ने न्यूज 18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में फिल्म 'मट्टो की साइकिल' (Matto Ki Saikil) को लेकर ख ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

फिल्म ‘मट्टो की साइकिल’ (Matto Ki Saikil) सिनेमाघरों में एक दिन पहले रिलीज हो चुकी है. फिल्म में डायरेक्टर प्रकाश झा एक बार फिर अभिनय करते नजर आ रहे हैं. फिल्म को निर्देशक एम. गनी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एक मजदूर की ज़िंदगी को दिखाती है, जिसकी ज़िंदगी का पहिया साइकिल के पहिए के साथ चलता है. अपनी इस फिल्म, ओटीटी रिलीज और बॉलीवुड में फ्लॉप होती फिल्मों के वर्तमान माहौल पर प्रकाश झा और एम. गनी ने News18 से खास बातचीत की.

बॉलीवुड के हालात को देखते हुए और ओटीटी पर अच्छे कंटेंट की मांग के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर रिलीज करने से जुड़े सवाल पर प्रकाश झा ने बताया कि ओटीटी ने उन्हें नहीं चुना, इसलिए सिनेमाहॉल की तरफ रुख किया. उन्होंने कहा, “ओटीटी ने हमें नहीं चुना. हम तो ओटीटी के पास गए ही थे. हमें तो सिनेमा में भी जाना था, लेकिन ओटीटी वालों को लगा कि यह बहुत ही रियलिस्टिक और ड्राय फिल्म है.”

प्रकाश झा ने आगे कहा,”इसमें (मट्टो की साइकिल) कॉमेडी नहीं है. इसमें बड़े-बड़े स्टार नहीं है. तो उन्होंने तवज्जो नहीं दी. मुझसे ही कहते रहे कि-आप तो जानते हैं कि हमारी ऑडियंस कैसी है- वो ऑडियंस को पहले से ही जानते हैं. तो आप क्या कह सकते हैं. हमें तो सिनेमा में जाना ही था. हम ओटीटी में जाते तो भी सिनेमा में जाते.”

(फोटो साभारः न्यूज 18)

इसके अलावा, प्रकाश झा ने बॉलीवुड में फिल्मों के रीमेक, कॉन्टेंट क्वालिटी और ऑडियंस की समझने में कमी से जुड़े सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मैं आपसे पूछूंगा कि रीमेक क्यों बनाते हैं? रीमेक बनाने के पीछे क्या कारण है? कारण यही है कि आपके पास ऑरिजनल स्टोरी नहीं है. आप ऑरिजनल स्टोरी पर समय लगाकर काम नहीं करना चाहते. आप उन राइटर्स के पास जाकर बात नहीं कर रहे हैं, जिनके पास ऑरिजनल स्टोरी हो.”

टाइम और पैसा नहीं लगाना चाहते मेकर्स

प्रकाश झा ने आगे कहा, “आप पैसे और टाइम ऐसे कॉन्टेंट डेवलेपमेंट में नहीं करना चाहते, क्योंकि आपके पास टाइम नहीं है और आपका पैसा बने. पैसा आपने बाजार से उठाया हुआ है. एक फंड बनाया हुआ है. आपको ब्याज देना है तो किसी तरह से पैसों को घुमाना पड़ेगा. इस प्रवृति के लोग जब इंडस्ट्री के अंदर आ जाए तो क्या होगा?”

यहां देखें पूरा इंटरव्यू-

" isDesktop="true" id="4609495" >

पैसे के लिए कुछ भी बना रहे हैं मेकर्स

प्रकाश झा ने आगे कहा, “इनको जल्दी कुछ न कुछ करना है. जल्दी करने के लिए एक बड़ा स्टार चाहिए. इससे चीज लेवेल में हो जाती है. तो जिस स्टार को 25 करोड़ देना था, उसे 125 करोड़ रुपए दे देंगे. वो स्टार क्या करेगा. खुश हो गया. चलो जो भी लाओ बना देते हैं तुम्हारे लिए. आज तो यह हाल हो गया ना.”

Prakash Jha Matto Ki Saikil

प्रकाश झा की फिल्म का बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ. (फोटो साभारः Instagram @prakashjproductions)

गुटखे का विज्ञापन करने वालों पर साधा निशाना

प्रकाश झा ने गुटखा और स्मोकिंग का विज्ञापन करने वाल स्टार्स पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “ऐसी क्या जरूरत पड़ गई. आपको क्या पता नहीं है कि गुटखा जो है, जहर है. लेकिन आप गुटखे का विज्ञापन कर रहे हैं. मतलब क्या है? कोई अच्छा काम तो नहीं कर रहे. इसलिए कर रहे हैं कि बहुत ज्यादा अच्छे पैसे मिल रहे हैं. तो पैसों के लिए आप गुटखा बेच देंगे. पैसों के लिए आप रीमेक पर काम करेंगे. पैसों के लिए आप किसी भी फिल्म में काम करेंगे. तो आपकी भी गलती है. जो लोग मार्केट से पैसा लेकर आप पर दबाव बनाते हैं, उनकी भी गलती है. तो इन सारी चीजों में जो है, वो हमारा कॉन्टेंट खत्म हो रहा है. हम हिंदी में ऑरिजनल कॉन्टेंट बनाना बंद कर चुके हैं. या जो लोग बनाते हैं उनका पूछते ही नहीं है. सिस्टम पूछता नहीं है. “

कई इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल में हुआ प्रीमियर

बता दें कि ‘मट्टो की साइकिल’ का प्रीमियर 25वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 17वें एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ. फिल्म को काफी पसंद किया गया. हालांकि डायरेक्टर ने हमें एम. गनी ने कहा कि वर्चुल फेस्टिवल होने की वजह से वह फिजिकल तौर पर शामिल नहीं हो सके लेकिन फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला.

Tags: Bollywood films, Exclusive interview, Prakash jha

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें