एक्ट्रेस ही नहीं भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, कत्थक और ओडिसी की ट्रेंड डांसर हैं ये बच्ची. (फोटो साभार: meenakshiseshadriofficial)
नई दिल्ली: फोटो में सलवार सूट में डांस प्रेक्टिस करती नजर आ रही इस बच्ची को आप पहचान पा रहे हैं? फिल्म इंडस्ट्री की ये दिग्गज एक्ट्रेस हैं. 80-90 के दशक में लोगों को अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग से इस बच्ची ने सभी का दिल जीता था. एक्टिंग के साथ-साथ डांस में भी उस दौर में इनका कोई सानी नहीं था. भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में ट्रेंड डांसर है ये बच्ची. महज 17 साल की उम्र में फोटो में नजर आ रही इस बच्ची ने मिस इंडिया का खिताब जीता था. इसने अपनी शानदार करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. क्या आप इस बच्ची को पहचान पा रहे हैं.
बीते कुछ समय से बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अब इस लिस्ट में 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस की बचपन की फोटो भी सामने आई हैं. फोटो देखकर पहचाना बेहद मुश्किल है कि ये एक्ट्रेस कौन हैं? लेकिन इस एस एक्ट्रेस ने सनी देओल संग धमाकेदार फिल्म में काम किया था. इनकी दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता था. इस एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्में दी हैं. शादी के बाद बॉलीवुड और भारत को अलविदा कह कर अमेरिका में सेटल हो गईं. अगर आप अब भी नहीं पहचान पाए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि ये एक्ट्रेस कौन हैं?
ये बच्ची एक्ट्रेस होने के साथ बेहतरीन डांसर भी हैं
80-90 के दशक में ‘हीरो’,‘दिलवाला’,‘दामिनी’और ‘घातक’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकीं ये एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म पेंटर बाबू से की थी. मीनाक्षी मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग के अलावा वह भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी, कत्थक और ओडिसी में ट्रेंड डांसर हैं. की यूं तो मीनाक्षी ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं लेकिन असली पहचान उन्हें जैकी श्रॉफ के साथ आई फिल्म हीरो से मिली थी. इस फिल्म के बाद वह रातोंरात स्टार बन गई थीं.
करियर में किया हर बड़े स्टार के साथ काम
मीनाक्षी शेषाद्री ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. कितने ही ऐसे बड़े स्टार्स हैं जिनके साथ वह स्क्रिन शेयर कर चुकी हैं. कहा जाता है कि राजकुमार संतोषी के दिल में मीनाक्षी को लेकर सॉफ्ट कार्नर था, वह उन्हें बेहद पसंद करते थे. संतोषी की हर फिल्म में मीनाक्षी फर्स्ट च्वाइस होती थीं. वह मीनाक्षी से शादी भी करना चाहते थे. लेकिन एक्ट्रेस ने हरीश मैसूर नाम के एक बैंकर संग करियर के पीक पर शादी रचा ली थी. इसके बाद वह एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह भारत छोड़ कर यूएस में शिफ्ट हो गईं.
बता दें कि मीनाक्षी को फिल्म मेरी जंग’, ‘शहंशाह’, ‘घायल’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए खासतौर पर पहचाना जाता है. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार किरदार निभाए हैं जो लोगों के जहन में आज भी बसे हुए हैं. अपने करियर में उन्होंने सनी देओल, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे हर बड़े स्टार के साथ फिल्मों में बेहतरीन काम किया है.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Entertainment Throwback
CSK vs GT Final: शुभमन गिल की कौन बनेगा दीवार..शमी का कौन होगा शिकार? फाइनल में इन प्लेयर्स के बीच होगा महायुद्ध
जब डायरेक्टर का हुआ रियल 'Darr' से सामने, बना डाली ऐसी हॉरर फिल्म, गुम हो गईं एक्ट्रेस, 35 साल से हैं लापता
IPL फाइनल से पहले हड़कंप, चेन्नई को चैंपियन बनाने वाले को नहीं टीम पर भरोसा, दिमाग कह रहा है गुजरात जीतेगी ट्रॉफी