होम /न्यूज /मनोरंजन /मीरा राजपूत क्यों नहीं चाहतीं कि कोई उन्हें 'Star Wife' कहे? बोलीं- 'कोई पति के लिए ऐसा नहीं कहता'

मीरा राजपूत क्यों नहीं चाहतीं कि कोई उन्हें 'Star Wife' कहे? बोलीं- 'कोई पति के लिए ऐसा नहीं कहता'

मीरा और शाहिद ने 2015 में शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@mira.kapoor@shahidkapoor)

मीरा और शाहिद ने 2015 में शादी की थी. (फोटो साभार: Instagram@mira.kapoor@shahidkapoor)

मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने उन शब्दों को लेकर आपत्ति जताई है, जो अक्सर फिल्म जगत से जुड़े लोगों के लिए इस्तेमाल किए जा ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत ने बताया कि जिन महिलाओं के पति फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं, उन महिलाओं को अक्सर स्टार वाइफ कहा जाता है, हालांकि ऐसा पुरुषों के साथ नहीं होता. एक इंटरव्यू में, मीरा राजपूत ने कहा कि शाहिद कपूर से शादी करने के बाद, उन्हें अक्सर एक स्टार वाइफ के रूप में दिखाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मीरा राजपूत ने एक बातचीत के दौरान कहा कि अपमानजनक शब्दों को पूरी तरह से हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने तर्क दिया कि महिला सितारों के जीवनसाथी को कभी भी स्टार हसबैंड नहीं कहा जाता है. मीरा अपनी शादी के बाद से एक कॉन्टेंट क्रिएटर, यूट्यूबर के तौर पर मशहूर हैं, जो अपने फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं.

मीरा ने सितारों के बच्चों का जिक्र करते हुए बताया कि क्यों इस तरह के लेबल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हमें इसे अब खत्म करना चाहिए. हो सकता है कि यह एक ऐसा एसोसिएशन है जिसे नाम के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस हुई. स्टार किड्स नेपोटिज्म की वजह से चर्चा में रहे हैं, लेकिन वह शब्द अभी भी इस्तेमाल में है.’

वे आगे कहती हैं, ‘मैं एक स्टार वाइफ के कॉन्सेप्ट को कभी नहीं समझ पाई कि इसका क्या मतलब है?’ बता दें कि मीरा और शाहिद साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे और दो बच्चों मिशा और जैन के माता-पिता भी हैं. मीरा राजपूत अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प वीडियो पोस्ट करती रही हैं. वे कभी शाहिद के साथ अपनी केमिस्ट्री की झलक दिखाती हैं, तो कभी पियानो बजाते हुए वीडियो पोस्ट करती हैं.

Tags: Mira Rajput, Shahid kapoor

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें