होम /न्यूज /मनोरंजन /'हाथों में मेहंदी, जींस शर्ट..' केएल राहुल संग पहली बार दिखीं अथिया शेट्टी, फैंस बोले 'थोड़ा तो नई दुल्हन...'

'हाथों में मेहंदी, जींस शर्ट..' केएल राहुल संग पहली बार दिखीं अथिया शेट्टी, फैंस बोले 'थोड़ा तो नई दुल्हन...'

केएल राहुल और अथिया शेट्टी डिनर डेट पर साथ आए नजर.(pc:instagram@varindertchawla)

केएल राहुल और अथिया शेट्टी डिनर डेट पर साथ आए नजर.(pc:instagram@varindertchawla)

Athiya Shetty-KL Rahul First Public Appearance: अथिया शेट्टी और केएल राहुल को शादी के बाद सभी देखना चाह रहे थे. लेकिन ह ...अधिक पढ़ें

  • News18.com
  • Last Updated :

मुंबई. अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और केएल राहुल (KL Rahul) की शादी इस साल की शुरुआत में सबसे चर्चित शादी रही.  शादी के बाद अ​थिया का नई नवेली दुल्हन वाला लुक देखने के लिए लोग बेकरार थे. लेकिन अथिया को देखकर फैंस इस बात से थोड़े शॉक्ड हैं कि अथिया नई नवेली दुल्हन की तरह नहीं लग रही हैं. हाल ही अथिया पति राहुल के साथ डिनर डेट के बाद स्पॉट हुई. इस दौरान बिना मेकअप के एक्ट्रेस काफी ग्लो कर रही थीं. लेकिन अथिया जींस और शर्ट में सिम्पल दिख रही थीं. यह देखकर एक बार फिर वे ट्रोल होने लगी हैं.

अथिया और राहुल की शादी बीती 23 जनवरी को हुई थी. शादी का फंक्शन प्राइवेट रखा गया था. शादी के बाद कपल मीडिया के सामने आया था और शादी से जुड़ी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. शादी के बाद से ही लोगों को अथिया को देखन की उत्सुकता थी कि वे नई नवेली दुल्हन के तौर पर कैसी दिखती हैं. लेकिन शादी के बाद अथिया का सिम्पल लुक लोगों को परेशान कर रहा है.

स्माइल करते हुए दिया पोज
अथिया और राहुल का जो वीडियो सामने आया है, वह सोमवार रात का है. इसमें डिनर डेट के बाद अथिया और राहुल रेस्टारेंट से बाहर आते दिख रहे हैं. कार के पास पहुंचकर ​अथिया पैपराजी को थोड़ा पीछे हटने के लिए कहते दिख रही हैं, इसके बाद वे राहुल के साथ पोज दे रही हैं. इस दौरान अथिया ब्लू ब्राउन शर्ट और जींस पहने दिख रही हैं. वहीं, राहुल सिम्पल व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं. अथिया का बिना मेकअप ग्लो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

athiya shetty, kl rahul, kl rahul athiya shetty video, athiya shetty with out sindoor mangalsutra, atiya no makeup look, athiya viral video, athiya rahul dinner date, bollywood news

(pc:instagram@viralbhayani)

KLराहुल से शादी के बाद दिखी नई दुल्हन अथिया, ना सिंदूर, ना मंगलसूत्र, यूजर्स बोले-‘क्रिकेटर्स फ्लॉप से…’

थोड़ा नई दुल्हन…
उधर, कुछ फैंस को अथिया का यह अंदाज एक बार फिर नहीं समझ आया. इससे पहले उनका सैलून से बाहर निकलते हुए वीडियो सामने आया था, जिसमें वे बिना सिंदूर और मंगलसूत्र के नजर आई थीं. इसके बाद जब वे वापस इसी अंदाज में दिखीं तो फैंस कुछ नाराज दिखे. एक फैन का कहना था,’थोड़ा न्यूली मैरिड जैसा बनकर आती तो अच्छा लगता.’ एक अन्य फैन का कहना था, ‘लग ही नहीं रहा कि नई शादी हुई है.’ वहीं, एक यूजर का कहना था, ‘इंडियन की तरह रहने में शर्म आती है क्या, न्यूलीवेड की तरह आने में क्या दिक्कत है.?’

Tags: Athiya shetty, KL Rahul

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें